ETV Bharat / state

क्यूआर कोड से होगी अतिथियों की एंट्री, एडीजी जोन ने ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ की बैठक - क्यूआर कोड से एंट्री

एडीजी जोन ने आज अयोध्या में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड के जरिए ही अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:35 AM IST

अयोध्या: रामनगरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करने एडीजी जोन पियूष मोर्डिया बुधवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले अयोध्या के कारसेवकपुरम कार्यशाला में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था पर चर्चा की. अतिथियों के स्वागत के साथ ही सुरक्षा से कोई समझौता न करना पड़े, इसको लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेगा. बैठक के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. क्यूआर कोड के जरिए ही सभी अतिथियों को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा.

एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने कहा कि आने वाले सभी अतिथियों के आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड अंकित किया गया है. समीक्षा बैठक के बाद एडीजी जोन ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न जगहों से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. किस रास्ते से आएंगे, कैसे उन्हें राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा जाए, कहां उनकी गाड़ियां पार्किंग होगी, पार्किंग के बाद आगंतुकों को किस तरह से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ले जाएंगे, बिना किसी परेशानी से सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सके और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात वापस संतुष्ट होकर जा सकें, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम, प्रशासन की टीम, ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य उन सभी के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संपन्न करा सकेंगे.

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि लगभग 8 से 10 हजार अतिथि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे. व्यवस्था बनाने के लिए सभी के आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड दिया गया है. बिना किसी परेशानी और बिना किसी रुकावट के लोग मुख्य स्थल तक पहुंच सकें यह प्रयास किया जाएगा. क्यूआर कोड से कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा. कोई असामाजिक तत्व प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसे चिह्नित कर पाएंगे.

अयोध्या: रामनगरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करने एडीजी जोन पियूष मोर्डिया बुधवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले अयोध्या के कारसेवकपुरम कार्यशाला में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था पर चर्चा की. अतिथियों के स्वागत के साथ ही सुरक्षा से कोई समझौता न करना पड़े, इसको लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेगा. बैठक के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. क्यूआर कोड के जरिए ही सभी अतिथियों को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा.

एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने कहा कि आने वाले सभी अतिथियों के आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड अंकित किया गया है. समीक्षा बैठक के बाद एडीजी जोन ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न जगहों से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. किस रास्ते से आएंगे, कैसे उन्हें राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा जाए, कहां उनकी गाड़ियां पार्किंग होगी, पार्किंग के बाद आगंतुकों को किस तरह से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ले जाएंगे, बिना किसी परेशानी से सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सके और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात वापस संतुष्ट होकर जा सकें, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम, प्रशासन की टीम, ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य उन सभी के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संपन्न करा सकेंगे.

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि लगभग 8 से 10 हजार अतिथि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे. व्यवस्था बनाने के लिए सभी के आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड दिया गया है. बिना किसी परेशानी और बिना किसी रुकावट के लोग मुख्य स्थल तक पहुंच सकें यह प्रयास किया जाएगा. क्यूआर कोड से कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा. कोई असामाजिक तत्व प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसे चिह्नित कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर हवनकुंड के लिए काशी में नौ तरह की लकड़ियों से तैयार हुई ये सामग्री

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.