ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में होश खोने वालों से सख्ती से निपटेगी अयोध्या पुलिस

नए साल पर होने जश्न और हुड़दंग को लेकर अयोध्या प्रशासन सतर्क हो चुका है. एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए हैं कि नए साल के आगाज के नाम पर हुड़दंग करने वालों को कतई माफ नहीं किया जाएगा.

अयोध्या पुलिस
अयोध्या पुलिस
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:37 PM IST

अयोध्या: साल के पहले दिन शराब के नशे में हुड़दंग करने की आदत इस बार भारी पड़ सकती है. इस बार नए साल के जश्न पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का साया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन लगातार जिले की जनता से अपील कर रहा है कि नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ अपने घर में ही मनाएं. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए हैं कि नए साल के आगाज के नाम पर हुड़दंग करने वालों को कतई माफ नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते एसएसपी.
शहर के पार्क और सरयू तट के किनारे रहेगी पुलिस की नजरनए साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों के साथ शहर के सभी पार्क, नदी के घाट औरऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम बॉडी वार्न कैमरे के साथ मनचलों पर नजर रखेगी. नववर्ष के मौके पर थाना पुलिस के साथ विशेष टीम रात में दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करेगी. अयोध्या के सरयू घाट, राम की पैड़ी समेत गुप्तारघाट, कंपनी गार्डन, गुलाबबाड़ी, राजघाट समेत सभी पार्कों व ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस तैनात रहेगी.हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि किसी तरह का हुड़दंग व अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिना अनुमति किसी तरह की पार्टी या सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. पार्क, ऐतिहासिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ अपने घरों में करें. इससे वह खुद सुरक्षित रहेंगे और समाज को भी स्वस्थ और सुरक्षित रखेंगे.

ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की होगी जांच
हर साल नए साल का जश्न मनाने के नाम पर बड़ी तादात में युवा वर्ग नशा करता है. शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने से हादसे भी होते हैं. इस बार अयोध्या पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. देर शाम सड़क पर फर्राटा भरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर से की जाएगी. इससे उनके शराब पीने का पता लगाया जाएगा.

अयोध्या: साल के पहले दिन शराब के नशे में हुड़दंग करने की आदत इस बार भारी पड़ सकती है. इस बार नए साल के जश्न पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का साया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन लगातार जिले की जनता से अपील कर रहा है कि नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ अपने घर में ही मनाएं. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए हैं कि नए साल के आगाज के नाम पर हुड़दंग करने वालों को कतई माफ नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते एसएसपी.
शहर के पार्क और सरयू तट के किनारे रहेगी पुलिस की नजरनए साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों के साथ शहर के सभी पार्क, नदी के घाट औरऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम बॉडी वार्न कैमरे के साथ मनचलों पर नजर रखेगी. नववर्ष के मौके पर थाना पुलिस के साथ विशेष टीम रात में दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करेगी. अयोध्या के सरयू घाट, राम की पैड़ी समेत गुप्तारघाट, कंपनी गार्डन, गुलाबबाड़ी, राजघाट समेत सभी पार्कों व ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस तैनात रहेगी.हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि किसी तरह का हुड़दंग व अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिना अनुमति किसी तरह की पार्टी या सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. पार्क, ऐतिहासिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ अपने घरों में करें. इससे वह खुद सुरक्षित रहेंगे और समाज को भी स्वस्थ और सुरक्षित रखेंगे.

ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की होगी जांच
हर साल नए साल का जश्न मनाने के नाम पर बड़ी तादात में युवा वर्ग नशा करता है. शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने से हादसे भी होते हैं. इस बार अयोध्या पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. देर शाम सड़क पर फर्राटा भरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर से की जाएगी. इससे उनके शराब पीने का पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.