ETV Bharat / state

अयोध्या की मिशकत नूर ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई थी - अयोध्या की मिशकत नूर का प्रदेश में दूसरा स्थान

अयोध्या की मिश्कात नूर ने हाईस्कूल में 97.83 प्रतिशत अंक लाकर यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मिश्कात नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई थी. इसके बाद उसने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की.

up board high school result
up board high school result
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:25 AM IST

अयोध्या की मिशकत नूर ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

अयोध्या: राम नगरी की एक मुस्लिम छात्रा ने हाई स्कूल की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है. शहर के कनौसा कॉन्वेंट की हाईस्कूल की छात्रा मिश्कात नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक लाकर अयोध्या का नाम रोशन कर दिया. छात्रा की उपलब्धि पर उसके माता-पिता, स्कूल प्रबंधन और शहर के लोग बेहद खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मदरसे की पढ़ाई के बाद कॉन्वेंट स्कूल में पाई उपलब्धि

मिश्कात नूर के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं और मस्जिदों में तकरीर पढ़ते हैं. मिश्कात नूर का परिवार शहर के हसनू कटरा में रहता है. मिश्कात नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई. कक्षा आठ के बाद उसका एडमिशन कनौसा कॉन्वेंट में करवा दिया गया, जहां पर इसने पढ़ाई कर इतिहास रच दिया. सिर्फ घरवाले ही नहीं, पूरा स्कूल इसकी तारीफ कर रहा है.

स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा की उपलब्धि पर जताई खुशी

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि यह तो पहले ही मालूम था यह बिटिया टॉप करेगी. वहीं, दूसरी तरफ मिश्कात नूर इसका श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देती है. फिर मां-बाप और अपने शिक्षकों को. फिलहाल, उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान लाने पर अयोध्या का सिर तो ऊंचा हुआ ही है, वहीं घर वाले और विद्यालय वाले भी मिश्कात नूर की तारीफ करना नहीं चूक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान

अयोध्या की मिशकत नूर ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

अयोध्या: राम नगरी की एक मुस्लिम छात्रा ने हाई स्कूल की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अयोध्या के साथ-साथ प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है. शहर के कनौसा कॉन्वेंट की हाईस्कूल की छात्रा मिश्कात नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक लाकर अयोध्या का नाम रोशन कर दिया. छात्रा की उपलब्धि पर उसके माता-पिता, स्कूल प्रबंधन और शहर के लोग बेहद खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

मदरसे की पढ़ाई के बाद कॉन्वेंट स्कूल में पाई उपलब्धि

मिश्कात नूर के पिता एक मदरसे में शिक्षक हैं और मस्जिदों में तकरीर पढ़ते हैं. मिश्कात नूर का परिवार शहर के हसनू कटरा में रहता है. मिश्कात नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई. कक्षा आठ के बाद उसका एडमिशन कनौसा कॉन्वेंट में करवा दिया गया, जहां पर इसने पढ़ाई कर इतिहास रच दिया. सिर्फ घरवाले ही नहीं, पूरा स्कूल इसकी तारीफ कर रहा है.

स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा की उपलब्धि पर जताई खुशी

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि यह तो पहले ही मालूम था यह बिटिया टॉप करेगी. वहीं, दूसरी तरफ मिश्कात नूर इसका श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देती है. फिर मां-बाप और अपने शिक्षकों को. फिलहाल, उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान लाने पर अयोध्या का सिर तो ऊंचा हुआ ही है, वहीं घर वाले और विद्यालय वाले भी मिश्कात नूर की तारीफ करना नहीं चूक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर की श्रेयशी ने बिना ट्यूशन के UP Board 10th Exam में पाया तीसरा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.