अयोध्या: अवध की सांझी विरासत को समेटे प्रसिद्ध अयोध्या महोत्सव की शुरुआत गुरुवार से अयोध्या शहर के सहादतगंज इलाके के एक लान में होने जा रहा है. करीब 10 दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में अवध की सांझी विरासत के दर्शन होंगे. रोजाना सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और इस महोत्सव में तमाम तरह के खास व्यंजन,लकड़ी के सामान,कपड़े और देश के अलग-अलग राज्यों की विशेषताओं को समेटे दुकाने महोत्सव में आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी.
अयोध्या महोत्सव का 25 फरवरी को होगा आगाज
अयोध्या महोत्सव कराए जाने की तैयारी राम नगरी में पूरी हो चुकी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी सुनील ओझा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अयोध्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
अयोध्या: अवध की सांझी विरासत को समेटे प्रसिद्ध अयोध्या महोत्सव की शुरुआत गुरुवार से अयोध्या शहर के सहादतगंज इलाके के एक लान में होने जा रहा है. करीब 10 दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में अवध की सांझी विरासत के दर्शन होंगे. रोजाना सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और इस महोत्सव में तमाम तरह के खास व्यंजन,लकड़ी के सामान,कपड़े और देश के अलग-अलग राज्यों की विशेषताओं को समेटे दुकाने महोत्सव में आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी.