अयोध्या/दिल्ली : राम जन्मभूमि के आसपास की जमीन खरीदने के हाईप्रोफाइल मामले को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है. वहीं अन्य विपक्षी दल भी जमीन की खरीद को लेकर बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की जमीन की खरीद पर उठे सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम अयोध्या से सांसद व बीजेपी नेता लल्लू सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि विपक्ष चाहे कोई भी आरोप लगा ले, मगर जांच से पहले कुछ भी कहना गलत होगा.
उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर सीएम योगी ने जांच बिठा दी है, जांच की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर आ जाएगी. जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी. मामले की जांच से पहले चाहे कोई भी आरोप लगाए यह सरासर गलत है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि गरीबों की जमीन को लूट-खसोटकर ही मंदिर की जमीन के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के इस बयान पर सांसद लल्लू सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी गलत आरोप लगा रहीं हैं.
प्रियंका गांधी को यूपी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि अभी जमीन के मामले को घोटाला कहना गलत होगा, क्योंकि जांच चल रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुई जमीन की खरीद-परोख्त पर आरोप लगने के बाद, इसका चुनाव पर असर पड़ सकता है. इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि इस मामले से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.
इसे पढ़ें- सीएम योगी 24 दिसंबर को प्रदेशवासियों को देंगे आयुष अस्पतालों का तोहफा