अयोध्या: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रशासन ने आयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है. शहर की दुकानों, प्रतिष्ठानों, गलियों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा.
नगर क्षेत्र हो रहा सैनिटाइज
लॉकडाउन के दौरान अयोध्या पहुंचने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लेकर प्रशासन गंभीर है. पूरी तरह स्कैनिंग के बाद ही होम क्वॉरंटाइन के लिए उन्हें घर भेजा जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने अयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है.
10 गाड़ियां कर रही सैनिटाइज
शहर के सैनिटाइजेशन के लिए फायर सार्विस के साथ पुलिस कर्मियों ने काम शुरू कर दिया है. अग्निशमन विभाग के पुलिसकर्मी समेत दमकल की 10 गाड़ियां जलकल विभाग के सहयोग से घरों, सड़कों और गाड़ियों को सैनिटाइज कर रही हैं.
चीफ फायर ऑफिसर आरके राय का कहना है, कि शहर को प्रतिदिन फायर सर्विस के कर्मी सैनेटाइज करने का काम करेंगे. गली, मोहल्लों, कॉलोनी और सड़कों को सैनेटाइज किया जा रहा है. किसी भी स्थान को बिना सैनेटाइज के नहीं छोड़ा जायेगा.