ETV Bharat / state

सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही रामनगरी, 42 पार्कों में लगाए गए सोलर ट्री प्लांट, पढ़िए डिटेल - अयोध्या न्यूज

अयोध्या के सभी पार्कों को सोलर लाइट (Ayodhya Solar Tree Plant) से रोशन किया जा रहा है. अभी तक 8 पार्कों में ढाई किलोवाट और 34 पार्कों में एक किलोवाट के सोलर ट्री प्लांट लगाए जा चुके हैं.

पपे्ि
Eिपे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:38 AM IST

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. रामनगरी सौर ऊर्जा से दूधिया रोशनी से रोशन हो रही है. सीएम ने इस प्राचीन नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) पूरी तरह से जुटा है. एक के बाद एक नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री प्लांट भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार हो चुके हैं.

सोलर सिटी के रूप में रामनगरी विकसित हो रही है.
सोलर सिटी के रूप में रामनगरी विकसित हो रही है.

शहर के 52 स्थानों को किया गया चयनित : अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, मार्गों, घाटों के बाद अब पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. फिलहाल 34 पार्कों में एक किलोवाट, आठ पार्कों में ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक किलोवाट के छह व ढाई किलोवाट से जुड़े 10 स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या के पार्कों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रयास जारी है. फिलवक्त शहर के 52 स्थानों को चयनित किया गया है.

आठ स्थानों पर लग चुके हैं ढाई किलोवाट के सोलर ट्री : यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 52 स्थानों पर सोलर ट्री लगाना प्रस्तावित था. इनमें से 34 पार्कों में एक किलो वाट के सोलर ट्री लग चुके हैं. शेष छह स्थानों पर काम चालू है. शेष कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 18 अन्य स्थानों को समृद्ध करने की योजना है. यहां ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लग रहे हैं. आठ जगहों पर यह लग चुके हैं. शेष पर कार्य हो रहा है.पार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर ट्री प्लांट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके ऊपरी हिस्से में सोलर प्लांट होंगे और ट्री की पत्तियों के निचले हिस्से से प्रकाश होगा. इसमें पांच से 6 लाइट होंगी. शाम होते ही पार्क खुद ब खुद रोशनी से जगमग हो उठेंगे. उन्होंने बताया कि एक किलोवाट प्रति सोलर ट्री लाइट की कीमत लगभग 2 लाख 82 हजार रुपये है.

इन स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सोलर ट्री प्लांट : शहर में अभी तक सर्किट हाउस, आयुक्त कार्यालय, सूर्यकुंड दर्शन नगर गेट के पास, स्टेट बैंक कॉलोनी मो. बछड़ा सुल्तानपुर, सामुदायिक केंद्र पार्क साहबगंज वार्ड मो. वैदही नगर, बलदेव एकेडमी पंपहाउस पार्क के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1, योगा केंद्र के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1. ट्यूबवेल वाला पार्क बहादुरगंज वार्ड रोहिणी कॉलोनी, शिव मंदिर वाला पार्क अमानीगंज समेत अनेक स्थानों पर ट्री प्लांट लगाए जा चुके हैं. वहीं अगर ढाई किलोवाट के सोलर ट्री प्लांट की बात करें तो शहर के लाल पार्क साकेतपुरी, नवग्रह पार्क सूर्यकुंड, श्रीराम गेस्ट हाउस के पास अश्वनीपुरम, सर्किट हाउस पार्क, योग वाला पार्क अवधपुरी, अनुराग मिश्र के घर के सामने वाले पार्क कौशलपुरी, एलआईजी 71 पेज-2 कौशलपुरी, जेबी पुरम पार्क, केशवधाम के सामने वाला पार्क अवधपुरी में सोलर ट्री प्लांट लग चुके हैं. शेष स्थानों पर यह कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : आध्यात्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगी अयोध्या, सीएम ने जारी किया योजनाओं का पूरा ब्योरा

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. रामनगरी सौर ऊर्जा से दूधिया रोशनी से रोशन हो रही है. सीएम ने इस प्राचीन नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) पूरी तरह से जुटा है. एक के बाद एक नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री प्लांट भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार हो चुके हैं.

सोलर सिटी के रूप में रामनगरी विकसित हो रही है.
सोलर सिटी के रूप में रामनगरी विकसित हो रही है.

शहर के 52 स्थानों को किया गया चयनित : अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, मार्गों, घाटों के बाद अब पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. फिलहाल 34 पार्कों में एक किलोवाट, आठ पार्कों में ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक किलोवाट के छह व ढाई किलोवाट से जुड़े 10 स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या के पार्कों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रयास जारी है. फिलवक्त शहर के 52 स्थानों को चयनित किया गया है.

आठ स्थानों पर लग चुके हैं ढाई किलोवाट के सोलर ट्री : यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 52 स्थानों पर सोलर ट्री लगाना प्रस्तावित था. इनमें से 34 पार्कों में एक किलो वाट के सोलर ट्री लग चुके हैं. शेष छह स्थानों पर काम चालू है. शेष कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 18 अन्य स्थानों को समृद्ध करने की योजना है. यहां ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लग रहे हैं. आठ जगहों पर यह लग चुके हैं. शेष पर कार्य हो रहा है.पार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर ट्री प्लांट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके ऊपरी हिस्से में सोलर प्लांट होंगे और ट्री की पत्तियों के निचले हिस्से से प्रकाश होगा. इसमें पांच से 6 लाइट होंगी. शाम होते ही पार्क खुद ब खुद रोशनी से जगमग हो उठेंगे. उन्होंने बताया कि एक किलोवाट प्रति सोलर ट्री लाइट की कीमत लगभग 2 लाख 82 हजार रुपये है.

इन स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सोलर ट्री प्लांट : शहर में अभी तक सर्किट हाउस, आयुक्त कार्यालय, सूर्यकुंड दर्शन नगर गेट के पास, स्टेट बैंक कॉलोनी मो. बछड़ा सुल्तानपुर, सामुदायिक केंद्र पार्क साहबगंज वार्ड मो. वैदही नगर, बलदेव एकेडमी पंपहाउस पार्क के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1, योगा केंद्र के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1. ट्यूबवेल वाला पार्क बहादुरगंज वार्ड रोहिणी कॉलोनी, शिव मंदिर वाला पार्क अमानीगंज समेत अनेक स्थानों पर ट्री प्लांट लगाए जा चुके हैं. वहीं अगर ढाई किलोवाट के सोलर ट्री प्लांट की बात करें तो शहर के लाल पार्क साकेतपुरी, नवग्रह पार्क सूर्यकुंड, श्रीराम गेस्ट हाउस के पास अश्वनीपुरम, सर्किट हाउस पार्क, योग वाला पार्क अवधपुरी, अनुराग मिश्र के घर के सामने वाले पार्क कौशलपुरी, एलआईजी 71 पेज-2 कौशलपुरी, जेबी पुरम पार्क, केशवधाम के सामने वाला पार्क अवधपुरी में सोलर ट्री प्लांट लग चुके हैं. शेष स्थानों पर यह कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : आध्यात्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगी अयोध्या, सीएम ने जारी किया योजनाओं का पूरा ब्योरा

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.