ETV Bharat / state

मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या

रामनगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र खंडासा इलाके में 16 सितंबर की सुबह बीच सड़क पर एक शव मिला था. शव की शिनाख्त होने के साथ उसकी हत्या की पूरी कहानी भी सामने आ गई है. आईए जानते हैं क्या थी हत्या के पीछे की कहानी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 1:29 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में 16 सितंबर की सुबह लोगों को बीच सड़क पर एक शव पड़ा मिला था. लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की. पुलिस को जल्द ही इसमें सफलता मिल गई और पता चला कि शव रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब का है. जो मौलवी था और तांत्रिक का काम भी करता था.

Ayodhya Crime News
मौलवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवक

आरोपियों ने बताई पूरी कहानीः साकिब की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आ गई. दोनों युवकों ने बताया कि साकिब उनके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता था. इसको लेकर वह दबाव बना रहा था. ऐसा न करने पर साकिब उन्हें अपनी तांत्रिक शक्तियों से जिन्न व कबूतर बनाने की धमकी देता था.

बाइक से शव को ठिकाने लगाने जा रहे थेः आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रोज-रोज की उसकी हरकतों से तंग आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल खंडासा पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र में 16 सितंबर की सुबह करीब 4:00 बजे बाइक पर दो युवक कपड़े में लिपटे हुए शव को ले जा रहे थे. अचानक बाइक अनियंत्रित होने के कारण शव रोड पर गिर गया.

अयोध्या में मौलवी की हत्या को दोनों युवकों ने क्यों दिया अंजाम
अयोध्या में मौलवी की हत्या को दोनों युवकों ने क्यों दिया अंजाम

रास्ते में बाइस अनियंत्रित होकर गिर गईः स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दोनों युवक घटना स्थल से भाग गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब तहकीकात शुरू की तब पता चला कि सड़क पर पड़ा हुआ शव रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब का है. साकिब की बहन की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. दोनों का पहले से ही साकिब के साथ परिचय था और अक्सर उसके पास आते जाते थे.

पुलिस के सामने आरोपियों ने स्वीकार की वारदातः कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की वारदात को कबूल लिया. हत्या के पीछे की वजह पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि साकिब उनके साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करने का दबाव बनाता था. ऐसा न करने पर वह उन्हें अपनी तांत्रिक शक्तियों से कबूतर और जिन्न बनाने की धमकी देता था, जिससे तंग आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

अयोध्या में मौलवी की हत्या का कैसे हुआ खुलासा
अयोध्या में मौलवी की हत्या का कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजाः एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. मोबाइल सर्विलांस के जरिए वारदात में शामिल दोनों युवकों तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह साकिब के कृत्यों से बहुत परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः महाराजगंज में दलित युवती से रेप के आरोपी पूर्व भाजपा नेता को भेजा गया जेल

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में 16 सितंबर की सुबह लोगों को बीच सड़क पर एक शव पड़ा मिला था. लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की. पुलिस को जल्द ही इसमें सफलता मिल गई और पता चला कि शव रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब का है. जो मौलवी था और तांत्रिक का काम भी करता था.

Ayodhya Crime News
मौलवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवक

आरोपियों ने बताई पूरी कहानीः साकिब की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आ गई. दोनों युवकों ने बताया कि साकिब उनके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता था. इसको लेकर वह दबाव बना रहा था. ऐसा न करने पर साकिब उन्हें अपनी तांत्रिक शक्तियों से जिन्न व कबूतर बनाने की धमकी देता था.

बाइक से शव को ठिकाने लगाने जा रहे थेः आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रोज-रोज की उसकी हरकतों से तंग आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल खंडासा पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र में 16 सितंबर की सुबह करीब 4:00 बजे बाइक पर दो युवक कपड़े में लिपटे हुए शव को ले जा रहे थे. अचानक बाइक अनियंत्रित होने के कारण शव रोड पर गिर गया.

अयोध्या में मौलवी की हत्या को दोनों युवकों ने क्यों दिया अंजाम
अयोध्या में मौलवी की हत्या को दोनों युवकों ने क्यों दिया अंजाम

रास्ते में बाइस अनियंत्रित होकर गिर गईः स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दोनों युवक घटना स्थल से भाग गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब तहकीकात शुरू की तब पता चला कि सड़क पर पड़ा हुआ शव रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब का है. साकिब की बहन की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. दोनों का पहले से ही साकिब के साथ परिचय था और अक्सर उसके पास आते जाते थे.

पुलिस के सामने आरोपियों ने स्वीकार की वारदातः कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की वारदात को कबूल लिया. हत्या के पीछे की वजह पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि साकिब उनके साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करने का दबाव बनाता था. ऐसा न करने पर वह उन्हें अपनी तांत्रिक शक्तियों से कबूतर और जिन्न बनाने की धमकी देता था, जिससे तंग आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

अयोध्या में मौलवी की हत्या का कैसे हुआ खुलासा
अयोध्या में मौलवी की हत्या का कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजाः एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. मोबाइल सर्विलांस के जरिए वारदात में शामिल दोनों युवकों तक पुलिस पहुंच गई. पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह साकिब के कृत्यों से बहुत परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः महाराजगंज में दलित युवती से रेप के आरोपी पूर्व भाजपा नेता को भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.