अयोध्याः डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संबंद्ध महाविद्यालयों की एमए व एमएससी प्रथम वर्ष की रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, गणित विषय की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.97 रहा.
95 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एमए प्रथम वर्ष की रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय के परीक्षाफल में 107 परीक्षार्थियों में से 95 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 88.97 रहा. कुल सम्मिलित 57 छात्रों के सापेक्ष 47 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 82.46 रहा. जबकि कुल सम्मिलित 50 छात्राओं के सापेक्ष 48 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 96.00 रहा.
गणित (एमए ) में 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
एमए प्रथम वर्ष के गणित विषय में सम्मिलित कुल 86 परीक्षार्थियों में से 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 34.88 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 76 छात्रों के सापेक्ष 25 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 32.89 रहा है. कुल सम्मिलित 10 छात्राओं के सापेक्ष 05 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 50.00 रहा.
गणित (एमएससी ) में 765 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
एमएससी गणित प्रथम वर्ष में सम्मिलित कुल 952 परीक्षार्थियों में से 765 उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.36 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 551 छात्रों में 410 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 74.41 रहा है. छात्राओं में कुल सम्मिलित 401 के सापेक्ष 355 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 88.53 रहा. परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों को विवरण विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है.
अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित - गणित विषय के परीक्षा परिणाम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कई विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. विश्वविद्यालय ने फिलहाल एमए व एमएसी प्रथम वर्ष के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, गणित की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित किया है.
अयोध्याः डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संबंद्ध महाविद्यालयों की एमए व एमएससी प्रथम वर्ष की रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, गणित विषय की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.97 रहा.
95 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एमए प्रथम वर्ष की रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विषय के परीक्षाफल में 107 परीक्षार्थियों में से 95 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 88.97 रहा. कुल सम्मिलित 57 छात्रों के सापेक्ष 47 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 82.46 रहा. जबकि कुल सम्मिलित 50 छात्राओं के सापेक्ष 48 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 96.00 रहा.
गणित (एमए ) में 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
एमए प्रथम वर्ष के गणित विषय में सम्मिलित कुल 86 परीक्षार्थियों में से 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 34.88 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 76 छात्रों के सापेक्ष 25 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 32.89 रहा है. कुल सम्मिलित 10 छात्राओं के सापेक्ष 05 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 50.00 रहा.
गणित (एमएससी ) में 765 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
एमएससी गणित प्रथम वर्ष में सम्मिलित कुल 952 परीक्षार्थियों में से 765 उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.36 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 551 छात्रों में 410 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 74.41 रहा है. छात्राओं में कुल सम्मिलित 401 के सापेक्ष 355 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 88.53 रहा. परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों को विवरण विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है.