अयोध्याः डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी(PhD) सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी-2020) का परिणाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर जारी कर दिया गया है. यह प्रवेश परीक्षा 08 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट http//phdadmission-rmlauentrance-in पर उपलब्ध है.
नामांकित 3503 अभ्यर्थियों में से 731 अर्ह पाए गए
पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए पंजीकृत 4462 अभ्यर्थियों में से प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकित 3503 अभ्यर्थियों में से 731 अर्ह पाए गए. नेट, जेआरएफ, एमफिल और अन्य परीक्षा में सफल 1457 को नियमानुसार प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान की गई है.
साक्षात्कार पत्र शीघ्र ही वेबसाइट पर
प्रवेश परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों एवं नेट, जेआरएफ, एमफिल और अन्य उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए औपबंधिक साक्षात्कार पत्र शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है की गई है कि किसी भी नई सूचना के लिए उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के दिशानिर्देश पर कोविड-19 के शीघ्र ही पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.