अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में एक अनोखा आयोजन किया गया है. यहां के अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर में अनाज से भगवान राम की एक विशाल कलाकृति बनाई गई है. स्कूल परिसर के 11000 वर्ग फुट में 11 प्रकार के 125 कुंतल अनाज से भगवान राम और माता सीता की कलाकृति जमीन में बनाई गई है. इस अद्भुत प्रयास को साकार करने में हरदा मध्य प्रदेश के 60 छात्रों ने दिन-रात मेहनत की है. जिनमें 45 छात्राएं और 15 छात्र शामिल हैं. यह आयोजन खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया है. इस अनोखे आयोजन का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया.
11 प्रकार के अनाज से बनाई गई है भव्य कलाकृति, दीपोत्सव-2021 कार्यक्रम में होगी शामिल
भगवान श्रीराम और माता सीता की यह अनोखी कलाकृति बेहद ही भव्य है. यह प्रदर्शनी दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम में भी शामिल है. आगामी 10 दिनों तक इस इस कलाकृति को लोग परिसर में आकर देख सकते हैं. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास सराहना के योग्य है. छात्रों ने जितना परिश्रम किया है, उसका परिणाम प्रमाण के रूप में मौजूद है. कानून मंत्री ने कहा- भगवान राम की नगरी में ऐसे अद्भुत आयोजन के लिए आयोजन समिति को मेरी तरफ से बधाई है.
इसे भी पढे़ं- विशाल कैनवास पर उकेरे जा रहे रामायण के प्रमुख प्रसंग, देखें पेटिंग...
दूसरी तरफ भगवान शिव की नगरी काशी में रामायण के प्रमुख प्रसंगों की पेंटिंग 7 फीट ऊंची और 125 फीट लंबी कैनवास पर बनाई जा रही है. अयोध्या शोध संस्थान संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुधाम मंदिर में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव में तीन दिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से 12 और लगभग 40 सहयोगी कलाकारों की मदद से इतनी बड़ी कैनवास पर पेंटिंग बनाई जा रही है. इसमें भगावन के राम के जन्म से लेकर वनवास जाने तक का मुख्य रूप से चित्रण किया जा रहा है.