ETV Bharat / state

वेतन ना मिलने से नाराज हजारों सफाई कर्मी, 2 दिनों से नहीं उठा रहे हैं कूड़ा

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और 2 महीने से वेतन ना मिलने पर अयोध्या नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी सोमवार को सड़क पर उतरे. पुलिस ने सफाई कर्मियों को धीरेंद्र बाल्मीकि से मुलाकात नहीं करने दी. इस बात से नाराज सफाई कर्मियों ने सर्किट हाउस के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.

etv  bharat
सड़क पर उतरे सफाई कर्मी
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:39 PM IST

अयोध्या: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और 2 महीने से वेतन ना मिलने पर अयोध्या नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी सोमवार को सड़क पर उतरे. सर्किट हाउस में आए राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य धीरेंद्र बाल्मीकि से सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मिलने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने सफाई कर्मियों को धीरेंद्र बाल्मीकि से मुलाकात नहीं करने दी. इस बात से नाराज सफाई कर्मियों ने सर्किट हाउस के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.

सुरक्षा के नजरिए से तैनात रही बड़ी संख्या में फोर्स

हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे सफाई कर्मियों को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को सड़क पर उतरना पड़ा. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सफाई कर्मियों के नेता विनय वाघमारे ने कहा कि 2 महीने से सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिला है और भी कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा है.

सड़क पर उतरे सफाई कर्मी

उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सफाई कर्मियों के हड़ताल से अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. 2 दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे शहर में गंदगी फैल रही है.

अयोध्या: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और 2 महीने से वेतन ना मिलने पर अयोध्या नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी सोमवार को सड़क पर उतरे. सर्किट हाउस में आए राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य धीरेंद्र बाल्मीकि से सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मिलने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने सफाई कर्मियों को धीरेंद्र बाल्मीकि से मुलाकात नहीं करने दी. इस बात से नाराज सफाई कर्मियों ने सर्किट हाउस के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.

सुरक्षा के नजरिए से तैनात रही बड़ी संख्या में फोर्स

हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे सफाई कर्मियों को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को सड़क पर उतरना पड़ा. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सफाई कर्मियों के नेता विनय वाघमारे ने कहा कि 2 महीने से सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिला है और भी कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा है.

सड़क पर उतरे सफाई कर्मी

उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सफाई कर्मियों के हड़ताल से अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. 2 दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे शहर में गंदगी फैल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.