ETV Bharat / state

अयोध्या में 465 स्थानों पर होगी भारत माता की पूजा, 75000 लोग गाएंगे वंदे मातरम - अयोध्या में होगी भारत माता की पूजा

शहीदों के लिए बीजेपी 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित करेगी कार्यक्रम. अयोध्या में 465 स्थानों पर होगी भारत माता की पूजा. 75000 लोग गाएंगे वंदे मातरम.

अयोध्या में 465 स्थानों पर होगी भारत माता की पूजा
अयोध्या में 465 स्थानों पर होगी भारत माता की पूजा
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:34 PM IST

अयोध्या : आगामी 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक पूरे 1 माह अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की इकाई, एक वृहद कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने जा रही है. देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही, समाज के निचले तबके को भी इस आयोजन से जोड़ने की कवायद की जाएगी. इतना ही नहीं लगभग 75000 लोग एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे.

यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

अयोध्या में अमृत महोत्सव कार्यक्रम

75000 लोग एक साथ गाएंगे वंदे मातरम

अमृत महोत्सव समिति के माध्यम से अयोध्या में भाजपा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का महाअभियान चलाएगी. भाजपा के महानगर संयोजक महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन 19 नवम्बर से लेकर शहीद अशफाक उल्लाह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर तक ये महाअभियान चलेगा. कार्यक्रम के तहत 90 बस्तियों व 107 छोटी बस्तियों में भारत माता की पूजन व्यवस्था की जा रही है. तीन प्रचार रथों के माध्यम से शहीदों की गाथाओं का भी वर्णन होगा.

इसे भी पढ़ें- कासगंज में दर्दनाक हादसा : राहगीरों को रौंदते हुए दुकान में घुसी बस, दंपती सहित तीन की मौत

5 दिसंबर को 465 जगहों पर भारत मां का पूजन किया जाएगा. आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक स्थलों पर उन घटनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास होगा, उसकी भावनाओं से जुड़ने का प्रयास होगा. 18 दिसम्बर को सूर्य कुंड पर 'एक शाम शहीदों के नाम' पर 11000 दीपो से श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद अशफाक उल्ला के बलिदान दिवस 19 दिसंबर को एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें 75 हजार से अधिक लोग वंदे मातरम का वंदन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : आगामी 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक पूरे 1 माह अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की इकाई, एक वृहद कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने जा रही है. देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही, समाज के निचले तबके को भी इस आयोजन से जोड़ने की कवायद की जाएगी. इतना ही नहीं लगभग 75000 लोग एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे.

यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

अयोध्या में अमृत महोत्सव कार्यक्रम

75000 लोग एक साथ गाएंगे वंदे मातरम

अमृत महोत्सव समिति के माध्यम से अयोध्या में भाजपा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का महाअभियान चलाएगी. भाजपा के महानगर संयोजक महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन 19 नवम्बर से लेकर शहीद अशफाक उल्लाह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर तक ये महाअभियान चलेगा. कार्यक्रम के तहत 90 बस्तियों व 107 छोटी बस्तियों में भारत माता की पूजन व्यवस्था की जा रही है. तीन प्रचार रथों के माध्यम से शहीदों की गाथाओं का भी वर्णन होगा.

इसे भी पढ़ें- कासगंज में दर्दनाक हादसा : राहगीरों को रौंदते हुए दुकान में घुसी बस, दंपती सहित तीन की मौत

5 दिसंबर को 465 जगहों पर भारत मां का पूजन किया जाएगा. आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक स्थलों पर उन घटनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास होगा, उसकी भावनाओं से जुड़ने का प्रयास होगा. 18 दिसम्बर को सूर्य कुंड पर 'एक शाम शहीदों के नाम' पर 11000 दीपो से श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद अशफाक उल्ला के बलिदान दिवस 19 दिसंबर को एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें 75 हजार से अधिक लोग वंदे मातरम का वंदन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.