अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तैयारी को अंतिम रूप देने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को भी अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ही मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सहित, बाबा रामदेव, दलाईलामा समेत देश की जानी-मानी कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आमंत्रित अतिथियों के रहने की व्यवस्था बनाकर तैयार कर ली गई है. टेंट सिटी के माध्यम से लोगों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी. 30 स्थान पर लंगर चलाए जाएंगे.
मीडिया को चंपत राय ने बताया कि देश के सभी राज्यों से साधु संत इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तमाम फिल्मी जगत के सितारे मशहूर उद्योगपति खिलाड़ी राजनेता लेखक विचारक साहित्यकार मीडिया से जुड़ी बड़ी हस्तियां सामाजिक कार्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. शहर में अलग-अलग स्थान पर टेंट सिटी बनाकर लोगों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी.
काशी के गणेश्वर शास्त्री और उनके शिष्य पूजन का कार्य संपन्न करेंगे और लक्ष्मीकांत दीक्षित कर्मकांड के प्रमुख हैं. यह सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा को संपन्न करेंगे. 16 जनवरी से पूजन प्रारंभ हो जाएगा और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12 बजकर कुछ मिनट से शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा के पूजन के बाद 23 जनवरी से 48 दिन की पूजा और होगी. इसको मंडल पूजा कहा गया है. कर्नाटक में उडुपी के जगतगुरु विश्व प्रसन्न तीर्थ के निर्देशन में यह पूजा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन 23 तारीख से समाज दर्शन कर सकेगा वर्तमान में आज जहां भगवान विराजमान हैं, इसके बारे में विचार चल रहा है कि यहां दर्शन पूजन कब बंद किया जाए, जिससे अंदर के काम गति पकड़े.
कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बाग बिजेश्वर का जो मैदान है वहां पर चार टावर लगा दिए जाएं हमारी बातचीत चल रही है. जिओ रिलायंस ने इसको लगाने के लिए सहमति दी है. पत्रकारों के लिए राम की पैड़ी पर व्यवस्था दी जाएगी. 11:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर के अंदर प्रवेश कर जाएंगे, ऐसा हमारा मानना है. बाकी उनके आने की योजना मौसम के ऊपर निर्धारित करती है.