अयोध्या: पड़ोसी जनपद बस्ती में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस लखनऊ जाते समय अयोध्या में रुके नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम मुद्दों पर योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को गैरकानूनी करार देते हुए विश्वास जताया है कि बुलडोजर को देश का कानून और संविधान ही रोकेगा.
गैर कानूनी तरीके से चल रहा है योगी सरकार का बुलडोजर
अयोध्या में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है. समाज में विद्वेष पैदा करने का काम कर रही है. मेरा सवाल है प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से की प्रयाग में जिस व्यक्ति का मकान गिराया गया, उस पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा. लेकिन जो मकान गिराया वह उस व्यक्ति का नहीं, बल्कि उसकी पत्नी का था. उस मकान पर लगातार जलकर और रहकर भी चुकाया जा रहा था. फिर अचानक वह मकान गैरकानूनी कैसे हो गया. ऐसे में बिना किसी नियम कानून का पालन किए इस तरह की कार्रवाई क्यों की जा रही है? हमें विश्वास है कि बीजेपी सरकार के इस बुलडोजर को देश का संविधान और कानून रोकेगा.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज
जिन की सरकार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, वह क्या देंगे युवाओं को रोजगार
सपा प्रमुख ने कहा कि हमने एक जिम्मेदार विपक्ष का फर्ज निभाया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश का सबसे बड़ा हाईवे बना रही है, जोकि मुंबई से दिल्ली के बीच होकर गुजरेगा हमारी मांग है कि दिल्ली की सरकार में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा योगदान दिया है, तो ऐसे हाईवे को यूपी से जोड़कर क्यों नहीं बनाया जा रहा है. जिससे यूपी के लोगों को इसका लाभ मिले.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 10 लाख लोगों को रोजगार देने का ट्वीट करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बीजेपी की सरकार की वजह से आई है. लोगों की नौकरियां ले ली गई है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में लोगों को नौकरियों से निकाला गया है. सरकारी क्षेत्रों को प्राइवेट हाथों में बेचा गया है. ऐसे लोगों से हम कहां उम्मीद कर सकते हैं कि वह लोगों को रोजगार देंगे.
मीडिया डिबेट से बढ़ रहा है सांप्रदायिक तनाव
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके वर्तमान में प्रदेश में चल रहे सियासी परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं न कहीं आजकल टीवी डिबेट समाज में दूरियां पैदा करने के लिए की जा रही हैं. एक सच्चा हिंदू कभी भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोलना पसंद करेगा. लेकिन आज केंद्र और प्रदेश सरकार धर्म संप्रदाय की राजनीति कर लोगों को उलझा के रखना चाहती है. जिससे विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान न जाए. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी जो भी निर्णय लेंगे समाजवादी पार्टी उनके साथ होगी. हम ममता बनर्जी के हर फैसले में उनके साथ हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप