ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती के लिए आज अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में 13 जिले के युवा लगाएंगे दौड़

अग्निवीरों की भर्ती कल (बुधवार) से शुरू हो रही है. ये भर्ती डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में पांच दिसंबर तक चलती रहेगी. 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीरों भर्ती में शामिल होंगे.भर्ती के दौरान कैंट एरिया में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा. सहादतगंज हनुमान गढ़ी से कैंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

म
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 10:46 PM IST

अयोध्या : जनपद में अग्निवीरों की भर्ती कल (बुधवार) से शुरू हो रही है. ये भर्ती डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में पांच दिसंबर तक चलती रहेगी. 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीरों भर्ती में शामिल होंगे. भर्ती के दौरान कैंट एरिया में रूट डायवर्जन (route diversion in cantt area) लागू किया जाएगा. सहादतगंज हनुमान गढ़ी से कैंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.


भर्ती में सुरक्षा को लेकर अयोध्या पुलिस ने 35 ड्यूटी पॉइंट बनाए हैं. 2 जोन में 3-3 सेक्टर बनाए गए हैं. सभी ड्यूटी पॉइंट पर पीएसी तैनात रहेगी. रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जगह जगह पानी व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. नियावां जमथरा घाट से अग्निवीर अभ्यर्थियों की इंट्री (Agniveer candidates entry) होगी और गुप्तार घाट निर्मली कुंड (Guptar Ghat Nirmali Kund) से असफल अभ्यर्थियों का निकास किया जाएगा.

अग्निवीर भर्ती की तैयारी.

यह भी पढ़ें : प्यार में अगर खाए हैं धोखा तो यहां मिलेगी चाय पर छूट, पढ़िए बेवफा चाय वाला की कहानी

सफल उम्मीदवार का 7 वा 8 दिसंबर को मेडिकल व डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन में सफल उम्मीदवार का 15 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा होगी. अग्निवीरों की भर्ती रैली स्थल मीरानघाट हेलीपैड पर संपन्न होगी. इस भर्ती रैली में अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, कौशांबी महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर व सुल्तानपुर के निवासियों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी उपचुनाव में रघुराज शाक्य सामने से तो शिवपाल यादव पर्दे के पीछे से कर सकते हैं BJP के लिए बैटिंग

अयोध्या : जनपद में अग्निवीरों की भर्ती कल (बुधवार) से शुरू हो रही है. ये भर्ती डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में पांच दिसंबर तक चलती रहेगी. 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीरों भर्ती में शामिल होंगे. भर्ती के दौरान कैंट एरिया में रूट डायवर्जन (route diversion in cantt area) लागू किया जाएगा. सहादतगंज हनुमान गढ़ी से कैंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.


भर्ती में सुरक्षा को लेकर अयोध्या पुलिस ने 35 ड्यूटी पॉइंट बनाए हैं. 2 जोन में 3-3 सेक्टर बनाए गए हैं. सभी ड्यूटी पॉइंट पर पीएसी तैनात रहेगी. रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जगह जगह पानी व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. नियावां जमथरा घाट से अग्निवीर अभ्यर्थियों की इंट्री (Agniveer candidates entry) होगी और गुप्तार घाट निर्मली कुंड (Guptar Ghat Nirmali Kund) से असफल अभ्यर्थियों का निकास किया जाएगा.

अग्निवीर भर्ती की तैयारी.

यह भी पढ़ें : प्यार में अगर खाए हैं धोखा तो यहां मिलेगी चाय पर छूट, पढ़िए बेवफा चाय वाला की कहानी

सफल उम्मीदवार का 7 वा 8 दिसंबर को मेडिकल व डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन में सफल उम्मीदवार का 15 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा होगी. अग्निवीरों की भर्ती रैली स्थल मीरानघाट हेलीपैड पर संपन्न होगी. इस भर्ती रैली में अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, कौशांबी महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर व सुल्तानपुर के निवासियों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी उपचुनाव में रघुराज शाक्य सामने से तो शिवपाल यादव पर्दे के पीछे से कर सकते हैं BJP के लिए बैटिंग

Last Updated : Nov 15, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.