अयोध्या: 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यदि कोई श्रद्धालु या भक्तगण भण्डारे का आयोजन कराते हैं तो इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन एवं मेलाधिकारी से कोविड प्रोटोकाल के तहत अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
ज्यादा जगह या मैदान में करें भण्डारे का आयोजन
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यदि कोई श्रद्धालु या भक्तगण भण्डारे का आयोजन कराते हैं तो उन्हें भण्डारे का आयोजन ऐसे स्थानो पर कराना होगा जहां ज्यादा जगह या मैदान हो. साथ ही भण्डारा स्थल से 200 मीटर तक साफ-सफाई एवं भीड़ एकत्र न हो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की ही होगी.
न होने पाये कोविड-19 का प्रसार
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आगे बताया कि आयोजक को भण्डारे स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर व मास्क भी रखना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड-19 का प्रसार न होने पाये.
14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा में कोविड 19 की चुनौतियों से जूझ रहा प्रशासनिक अमला कोई भी चूक न होने देने के लिए पूरी तरह तत्पर है. इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.