ETV Bharat / state

अयोध्या में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, 5 लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी पवन गिरफ्तार - मुठभेड़ में गिरफ्तार

कुचेरा बाजार के पीछे स्थित जंगल में खुद को घिरा देख आरोपी पवन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी पवन कुमार के दोनों पैरों में पुलिस की गोली जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

मात्र 15 घंटों के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी
मात्र 15 घंटों के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:04 PM IST

अयोध्या : इनायत नगर थाना क्षेत्र के बरिया निसारू गांव में अपने सगे मामा-मामी व उनके तीन मासूम बच्चों को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी भांजे को जिले की पुलिस ने घटना के मात्र 15 घंटे के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 0.32 बोर का पिस्टल व कारतूस आदि भी बरामद किया गया है. तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी अयोध्या

घायल हत्यारोपी को जिला अस्पताल कराया भर्ती

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि मुठभेड़ में इनायत नगर थाने का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया.


नानी की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चल रहा था विवाद

बरिया निसारू गांव में नानी की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच भांजे पवन कुमार ने अपने सगे मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति तथा उनके एक बेटी और दो बेटों की धारदार हथियार से शनिवार देर रात नृशंस हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने पांच टीमें गठित कीं थीं.

यह भी पढ़ें : 29 कैदियों को 60 दिनों की पैरोल पर छोड़ने को लेकर मंथन

एसओजी टीम सहित कुमारगंज एवं इनायत नगर थाने की पुलिस को सफलता

जिले की एसओजी टीम सहित कुमारगंज एवं इनायत नगर थाने की पुलिस को हत्यारोपी इनामी अपराधी पवन कुमार के कुचेरा बाजार के पीछे स्थित जंगल में मौजूद होने की जानकारी मिली. इस पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष सिंह उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेड कांस्टेबल उदय राज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जंगल पहुंच गए.

उधर, इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार भी थाने की पुलिस टीम एवं एसओजी प्रभारी के साथ जंगल पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने चारों तरफ से जंगल को घेर लिया। इधर, खुद को घिरा देख आरोपी पवन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी पवन कुमार के दोनों पैरों में पुलिस की गोली जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

एसएसपी अयोध्या ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

उधर, अपराधी युवक की ओर से की गई फायरिंग में इनायत नगर थाने में तैनात सिपाही राज बहादुर यादव के पैर में भी गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां उसका इलाज चल रहा है. एसएसपी अयोध्या, शैलेश कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

अयोध्या : इनायत नगर थाना क्षेत्र के बरिया निसारू गांव में अपने सगे मामा-मामी व उनके तीन मासूम बच्चों को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी भांजे को जिले की पुलिस ने घटना के मात्र 15 घंटे के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 0.32 बोर का पिस्टल व कारतूस आदि भी बरामद किया गया है. तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी अयोध्या

घायल हत्यारोपी को जिला अस्पताल कराया भर्ती

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि मुठभेड़ में इनायत नगर थाने का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया.


नानी की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चल रहा था विवाद

बरिया निसारू गांव में नानी की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच भांजे पवन कुमार ने अपने सगे मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति तथा उनके एक बेटी और दो बेटों की धारदार हथियार से शनिवार देर रात नृशंस हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने पांच टीमें गठित कीं थीं.

यह भी पढ़ें : 29 कैदियों को 60 दिनों की पैरोल पर छोड़ने को लेकर मंथन

एसओजी टीम सहित कुमारगंज एवं इनायत नगर थाने की पुलिस को सफलता

जिले की एसओजी टीम सहित कुमारगंज एवं इनायत नगर थाने की पुलिस को हत्यारोपी इनामी अपराधी पवन कुमार के कुचेरा बाजार के पीछे स्थित जंगल में मौजूद होने की जानकारी मिली. इस पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष सिंह उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेड कांस्टेबल उदय राज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जंगल पहुंच गए.

उधर, इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार भी थाने की पुलिस टीम एवं एसओजी प्रभारी के साथ जंगल पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने चारों तरफ से जंगल को घेर लिया। इधर, खुद को घिरा देख आरोपी पवन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. लगभग 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी पवन कुमार के दोनों पैरों में पुलिस की गोली जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

एसएसपी अयोध्या ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

उधर, अपराधी युवक की ओर से की गई फायरिंग में इनायत नगर थाने में तैनात सिपाही राज बहादुर यादव के पैर में भी गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां उसका इलाज चल रहा है. एसएसपी अयोध्या, शैलेश कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.