अयोध्या: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बना रही है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली के विकास मॉडल को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में जनता के बीच लेकर जाएगी. इसके लिए बड़े स्तर पर कैंपेन की तैयारी की जा रही है.
90 दिन में 1 लाख 20 हजार लोगों से जुड़ेगी आप
दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का कहना है कि आप कार्यकर्ता दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश में जनता के बीच लेकर जाएंगे. इसके लिए 90 दिन का बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान 23 मार्च से शुरू होगा और 23 जून तक चलेगा. उत्तर प्रदेश में 1 लाख 20, 000 से अधिक जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
'लोगों को दिल्ली विकास मॉडल से कराएंगे अवगत'
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता को दिल्ली के विकास मॉडल से अवगत कराया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि दिल्ली में बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने किस तरह बेहतर काम करके दिखाया है.
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गंभीर है. जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी से जनता जुड़ रही है ऐसा लग रहा है कि वह उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज : थानों का दौरा कर रहे अधिकारी, सुधरेगी पुलिस व्यवस्था