अयोध्याः 14 अप्रैल को अयोध्या से निकलकर पड़ोसी जनपद बस्ती के मखौड़ा धाम मखक्षेत्र से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा का रविवार को 23 दिनों बाद अयोध्या में समापन हो गया. साधु-संतों ने रामकोट की परिक्रमा कर इस परिक्रमा को पूर्ण किया.
प्रसिद्ध सीता कुंड पर संतों ने परिक्रमा के बाद विश्राम किया. बता दें कि सदियों से 84 कोसी परिक्रमा की परंपरा चली आ रही है. इसका निर्वहन आज भी विश्व हिंदू परिषद से समर्थित हनुमान मंडल से जुड़े साधु संत और महंत गया दास के नेतृत्व में किया जा रहा है. जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए संत रविवार को रामनगरी लौट आए.
23 दिनों की परिक्रमा में कुल 8 जनपदों और 110 गांवों की यात्रा संतों ने की. हनुमान मंडल के परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद राम नाम का संकीर्तन करते हुए साधु-संतों ने परिक्रमा पूरी की. कई गांवों में परिक्रमा का स्वागत किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप