ETV Bharat / state

अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा पूरी, 23 दिनों के बाद संत लौटे रामनगरी

14 अप्रैल को अयोध्या से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा रविवार को पूरी हो गई. जयश्री राम का उद्घोष करते हुए संत रामनगरी लौट आए.

अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा पूरी, 23 दिनों के बाद संत लौटे रामनगरी
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा पूरी, 23 दिनों के बाद संत लौटे रामनगरी
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:31 PM IST

अयोध्याः 14 अप्रैल को अयोध्या से निकलकर पड़ोसी जनपद बस्ती के मखौड़ा धाम मखक्षेत्र से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा का रविवार को 23 दिनों बाद अयोध्या में समापन हो गया. साधु-संतों ने रामकोट की परिक्रमा कर इस परिक्रमा को पूर्ण किया.

प्रसिद्ध सीता कुंड पर संतों ने परिक्रमा के बाद विश्राम किया. बता दें कि सदियों से 84 कोसी परिक्रमा की परंपरा चली आ रही है. इसका निर्वहन आज भी विश्व हिंदू परिषद से समर्थित हनुमान मंडल से जुड़े साधु संत और महंत गया दास के नेतृत्व में किया जा रहा है. जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए संत रविवार को रामनगरी लौट आए.

23 दिनों की परिक्रमा में कुल 8 जनपदों और 110 गांवों की यात्रा संतों ने की. हनुमान मंडल के परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद राम नाम का संकीर्तन करते हुए साधु-संतों ने परिक्रमा पूरी की. कई गांवों में परिक्रमा का स्वागत किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः 14 अप्रैल को अयोध्या से निकलकर पड़ोसी जनपद बस्ती के मखौड़ा धाम मखक्षेत्र से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा का रविवार को 23 दिनों बाद अयोध्या में समापन हो गया. साधु-संतों ने रामकोट की परिक्रमा कर इस परिक्रमा को पूर्ण किया.

प्रसिद्ध सीता कुंड पर संतों ने परिक्रमा के बाद विश्राम किया. बता दें कि सदियों से 84 कोसी परिक्रमा की परंपरा चली आ रही है. इसका निर्वहन आज भी विश्व हिंदू परिषद से समर्थित हनुमान मंडल से जुड़े साधु संत और महंत गया दास के नेतृत्व में किया जा रहा है. जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए संत रविवार को रामनगरी लौट आए.

23 दिनों की परिक्रमा में कुल 8 जनपदों और 110 गांवों की यात्रा संतों ने की. हनुमान मंडल के परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद राम नाम का संकीर्तन करते हुए साधु-संतों ने परिक्रमा पूरी की. कई गांवों में परिक्रमा का स्वागत किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.