अयोध्या: जिले के कुल छह स्वास्थ्य केंद्रों पर आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. डीएम, कमिश्नर और सीएमओ की मौजूदगी में जिला महिला अस्पताल की नर्स सुमन श्रीवास्तव ने पहले टीका लगवाया. उन्हें ऑब्जर्वेशन में एक घंटे के लिए रखा गया. सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है.
पहला चरण अगले शुक्रवार तक जारी रहेगा
डीएम अनुज कुमार झा के मुताबिक, 6 केंद्रो पर पहले दिन 600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया है. पहला चरण अगले शुक्रवार तक जारी रहेगा. दूसरे चरण में पुलिस, आंगनबाड़ी और अन्य विभागों के कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. 1100 स्वास्थकर्मी इस अभियान में लगे हैं. इन्हें सुरक्षा के हर मानकों में प्रशिक्षित किया गया है. टीकाकरण के बाद भी अधिकारियों ने कोरोना से बचाव सम्बंधी सभी उपायों को अपनाने की अपील की है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना, मास्क लगाना और हाथों को साफ रखना आदि को ध्यान में रखने की जरूरत है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन कर्मियों को आज टीका लगाया गया है, उन्हें द्वितीय चरण का टीका आगामी 15 फरवरी को लगाया जाएगा. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें बीमारी से ग्रस्त लोगों को प्राथमिकता मिली. यह अभियान चरणबद्व ढंग से चलाया जाएगा. मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने अपील की है कि अफवाहों से सावधान रहें. यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और टीकाकरण के बाद 5 सावधानियां बरतनी होंगी.
टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला पुरुष चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या, राजर्षि दशरथ स्वाशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शननगर अयोध्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मया बाजार पर चल रहे टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही ऑब्जर्वेशन कक्ष में टीकाकरण लाभार्थियों से वार्ता की.