अयोध्या : अशोक सिंहल फाउंडेशन व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से पांच दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आज समापन हो गया. विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे अशोक सिंघल की 95वीं जयंती पर 27 सितंबर से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संघ के वरिष्ठ नेता भैया जी जोशी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव चंपत राय शामिल हुए. समापन सत्र में दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : 'रात में होगा राम मंदिर की बुनियाद डालने के दूसरे चरण का काम'
सहायता शिविर के बारे में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी. बताया कि इस शिविर में कुल 38 दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ, 116 दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर, 36 को कैलीबर, 60 को कान की मशीन, 100 को बैसाखी 25 को व्हील चेयर और 50 को तिपहिया वाहन वितरित किए गए.
फाउंडेशन के संरक्षक मंडल के स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के अतिरिक्त भैया जी जोशी आदि शामिल हुए. चंपत राय ने कहा कि संगठन का प्रयास है कि प्रत्येक वर्ष इसी तिथि पर अयोध्या में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए ताकि दिव्यांगजनों की सेवा की जा सके.
समापन सत्र में फैज़ाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, आईआईटी कानपुर के निदेशक सहित फाउंडेशन के न्यासी डीआर मेहता, महेश भागचंडका और दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, डॉ. रामविलास दास वेदांती, डीएम अनुज कुमार झा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय साधुसंत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.