ETV Bharat / state

अयोध्या में एक ही गांव के 4 लोगों की मौत, 1300 से अधिक संक्रमित मरीज

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 4:59 PM IST

अयोध्या में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में बीते 24 घंटे के अंदर ग्रामीण क्षेत्र मवई के एक गांव में 4 लोगों की सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में मरने वालों का आंकड़ा 12 हो गया है.

कोरोना
कोरोना

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देशभर में चरम पर है. रामनगरी भी इससे अछूता नहीं है. बीते 48 घंटे में अयोध्या में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 1300 सौ से ज्यादा लोग अपने घरों और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने अधिकृत तौर पर कोरोना से मरने वालों में सिर्फ 2 लोगों की पुष्टि की है. लेकिन शेष 10 लोग कैसे मरे इसका जवाब भी जिला प्रशासन के पास नहीं है. सोमवार दोपहर तक जिले में 24 घंटे के अंदर ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके के एक गांव में 4 लोगों की सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई.

अयोध्या में लगातार बिगड़ रहे हालात
जिले के दर्शननगर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में बनाए गए L2 कोविड हॉस्पिटल में 48 घंटे में इलाज के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो समेत 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिसमें 6 पुरुष और 2 महिलायें शामिल हैं. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को भी 2 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों की 17 अप्रैल की रात में ही मौत हो गई थी. जिले में कोरोना के 1300 से अधिक मरीज हैं जिन्हें L1, L2, L3 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मवई के पकड़िया गांव में 50 से लेकर 60 वर्ष तक के बीच 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में जगरूप (60 वर्ष), नान्हू (रावत 55 वर्ष), भगवानदास की पत्नी (55 वर्ष), हारून (55 वर्ष) की मौत हो गई. इनको सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत थी.

इस संबंध में डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि गांव में सीने में दर्द और सांस की समस्या के चलते कुछ लोगों की मौत हुई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जांच के लिए टीम गांव में पहुंच गयी है और लोगों की तबीयत कब से खराब थी, वह बीमार कैसे पड़े इसकी जांच की जा रही है.

अयोध्या में 24 घंटे में कोरोना से प्रभावित लोगों का आंकड़ा

पॉजिटिव मरीजठीक हुए मरीजनेगेटिव रिपोर्ट24 घंटे में लिए सैम्पल कुल पॉजिटिव केसकुल ठीक मरीजकुल ऐक्टिव केस
200659621356981583631311

बीते 24 घंटे में प्रशासन द्वारा घोषित रूप से दी गई जानकारी के तहत 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बीते 48 घंटे में जिले में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी प्रियंका सेन यादव भी शामिल हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 2 लोगों की मौत की घोषणा की है. राहत की बात यह है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक है और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है. लगातार डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे खुद सड़कों पर उतर कर लोगों से अपनी जान बचाने की अपील कर रहे हैं.

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देशभर में चरम पर है. रामनगरी भी इससे अछूता नहीं है. बीते 48 घंटे में अयोध्या में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 1300 सौ से ज्यादा लोग अपने घरों और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने अधिकृत तौर पर कोरोना से मरने वालों में सिर्फ 2 लोगों की पुष्टि की है. लेकिन शेष 10 लोग कैसे मरे इसका जवाब भी जिला प्रशासन के पास नहीं है. सोमवार दोपहर तक जिले में 24 घंटे के अंदर ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके के एक गांव में 4 लोगों की सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो गई.

अयोध्या में लगातार बिगड़ रहे हालात
जिले के दर्शननगर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में बनाए गए L2 कोविड हॉस्पिटल में 48 घंटे में इलाज के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनो समेत 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिसमें 6 पुरुष और 2 महिलायें शामिल हैं. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को भी 2 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों की 17 अप्रैल की रात में ही मौत हो गई थी. जिले में कोरोना के 1300 से अधिक मरीज हैं जिन्हें L1, L2, L3 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मवई के पकड़िया गांव में 50 से लेकर 60 वर्ष तक के बीच 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में जगरूप (60 वर्ष), नान्हू (रावत 55 वर्ष), भगवानदास की पत्नी (55 वर्ष), हारून (55 वर्ष) की मौत हो गई. इनको सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत थी.

इस संबंध में डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि गांव में सीने में दर्द और सांस की समस्या के चलते कुछ लोगों की मौत हुई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जांच के लिए टीम गांव में पहुंच गयी है और लोगों की तबीयत कब से खराब थी, वह बीमार कैसे पड़े इसकी जांच की जा रही है.

अयोध्या में 24 घंटे में कोरोना से प्रभावित लोगों का आंकड़ा

पॉजिटिव मरीजठीक हुए मरीजनेगेटिव रिपोर्ट24 घंटे में लिए सैम्पल कुल पॉजिटिव केसकुल ठीक मरीजकुल ऐक्टिव केस
200659621356981583631311

बीते 24 घंटे में प्रशासन द्वारा घोषित रूप से दी गई जानकारी के तहत 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बीते 48 घंटे में जिले में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी प्रियंका सेन यादव भी शामिल हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 2 लोगों की मौत की घोषणा की है. राहत की बात यह है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक है और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है. लगातार डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे खुद सड़कों पर उतर कर लोगों से अपनी जान बचाने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.