अयोध्या: श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय वासुदेव घाट में 23 दिसंबर से चल रहे बृहद ज्योति महायज्ञ (निशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर) का समापन समारोह अयोजित किया गया. इस दौरान वृंदावनधाम से पधारे संत श्री बलराम दास महाराज ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मानव सेवा निस्वार्थ भाव से ही होनी चाहिए. नेत्रों की आवश्यकता ईश्वर का दर्शन करने के लिए होती है.
शामिल रहे प्रमुख धर्माचार्य
इस समापन समारोह में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी, श्री मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री, श्री गोविंद राम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट(कोलकाता) के आनंद अग्रवाल, केपी सिंह सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.
नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हेतु 22 लाख 50 हजार रुपये की चेक दी
समापन अवसर पर वृंदावन से पधारे बलराम दास जी ने श्रीदीनबंधु नेत्रचिकित्सालय को नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हेतु तो 22,50,000 रुपये की चेक प्रदान की. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु 101000 रुपए की चेक श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को प्रदान की. समापन समारोह का संचालन कल्याण करोति, लखनऊ के एलआरबी सिंह ने किया. इस अवसर पर श्रीदीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्याधाम के प्रबंधक श्री देव नारायण मिश्र चिकित्सालय की स्थापना काल से लेकर अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
2037 मोतियाबिंद के किए गए ऑपरेशन
इसमें कुल 6886 नेत्र रोगी पंजीकृत हुए थे. जिनमें 2037 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए. इनमें 1155 महिला व 882 पुरुषों नेत्ररोगी शामिल रहे. शिविर में 4849 नेत्र रोगियों को रिफ्रेक्शन एवं अन्य नेत्त्र उपचार से लाभान्वित किया गया. इस नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर में अयोध्या से 297, अंबेडकर नगर से 273, गोंडा से 506 ,बस्ती से 174, संत कबीर नगर से 79, आजमगढ़ से 263, जौनपुर से 90, बहराइच से 92, अमेठी 05, बलरामपुर से 48, बाराबंकी से 15, बिहार 04, मऊ से 18, सिद्धार्थ नगर से 45, सुल्तानपुर से 47, श्रावस्ती से 11, सीतापुर से 03, कुशीनगर से 04, गोरखपुर से 50, लखीमपुर खीरी से 01, मध्य प्रदेश से 02, महराजगंज से 03, इलाहाबाद से 01, चंदौली से 01, देवरिया से 01, कानपुर से 01, लखनऊ से 01 तथा प्रतापगढ़ से 02 नेत्र रोगी शामिल रहे.
समारोह का शुभारंभ राधा-कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ
समापन समारोह का शुभारंभ राधा-कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही शुरू हुआ. मंचासीन अतिथियों का स्वागत कल्याण्ं करोति संस्था लखनऊ के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, प्रबंधक प्रबंधक डीएन मिश्रा ने माल्यार्पण करके किया. इस अवसर पर चिकित्सालय के सह प्रबंधक हनुमान प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे.
समारोह के अंत में मरीजों को भोजन के पैकेट्स, दवाइयां, चश्मा समारोह में आये अतिथियों द्वारा वितरित किए गए. श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सभी अतिथियों व समारोह में उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया.