ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज, कुलपति ने लिया जायजा

अयोध्या में डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. यह बैठक रविवार को संत कबीर सभागार में संयोजकों के साथ की गई.

कुलपति ने की समीक्षा बैठक
कुलपति ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:13 PM IST

अयोध्या: डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में रविवार को संत कबीर सभागार में संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम कुलपति ने परिसर में नैक टीम के निरीक्षण में सहयोग के लिए सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं कमचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी से नौकरी के नाम पर 23 लाख ठगी, मुकदमा दर्ज

कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

कुलपति ने दीक्षांत समारोह की समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों को बताया कि राजभवन से प्राप्त सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह 12 मार्च, 2021 को होना है. इसके लिए सभी समिति के संयोजक हर हाल में 10 मार्च, 2021 तक सभी कार्य पूरा करा लें.

10 और 11 मार्च को दो दिन का होगा रिहर्सल

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व 10 और 11 मार्च को दो दिन का रिहर्सल किया जाएगा. इससे समारोह के दिन सभागार में कोई अव्यवस्था नहीं हो. कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णत पालन सभी को करना होगा. इसके लिए संयोजक एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.


स्वर्ण पदक की लिस्ट साइट पर अपलोड

कुलसचिव उमानाथ ने बैठक में बताया कि 25 वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किये जाने वाले स्वर्ण पदक से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दी गई है. स्वर्ण पदक से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण सक्षम समिति द्वारा किया जा रहा है. समारोह में उपाधि धारकों को डिग्री व परिधान का वितरण 10 व 11 मार्च, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा. दीक्षांत वेशभूषा का वितरण परिसर स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में किया जाएगा. स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण परीक्षा विभाग के काउंटर से तथा शोध उपाधियों का वितरण शैक्षणिक अनुभाग से किया जायेगा. इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

अयोध्या: डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में रविवार को संत कबीर सभागार में संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम कुलपति ने परिसर में नैक टीम के निरीक्षण में सहयोग के लिए सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं कमचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी से नौकरी के नाम पर 23 लाख ठगी, मुकदमा दर्ज

कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

कुलपति ने दीक्षांत समारोह की समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों को बताया कि राजभवन से प्राप्त सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह 12 मार्च, 2021 को होना है. इसके लिए सभी समिति के संयोजक हर हाल में 10 मार्च, 2021 तक सभी कार्य पूरा करा लें.

10 और 11 मार्च को दो दिन का होगा रिहर्सल

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व 10 और 11 मार्च को दो दिन का रिहर्सल किया जाएगा. इससे समारोह के दिन सभागार में कोई अव्यवस्था नहीं हो. कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णत पालन सभी को करना होगा. इसके लिए संयोजक एवं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.


स्वर्ण पदक की लिस्ट साइट पर अपलोड

कुलसचिव उमानाथ ने बैठक में बताया कि 25 वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किये जाने वाले स्वर्ण पदक से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दी गई है. स्वर्ण पदक से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण सक्षम समिति द्वारा किया जा रहा है. समारोह में उपाधि धारकों को डिग्री व परिधान का वितरण 10 व 11 मार्च, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा. दीक्षांत वेशभूषा का वितरण परिसर स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में किया जाएगा. स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण परीक्षा विभाग के काउंटर से तथा शोध उपाधियों का वितरण शैक्षणिक अनुभाग से किया जायेगा. इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.