अयोध्या : जिले में शुक्रवार को सरयू नदी में दो परिवार के 15 लोग डूब गए. वहीं छह लोगों को पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचा लिया है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चार लोग अभी भी लापता हैं. जिन्हें गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या में राजघाट के बीच नदी में तलाश किया जा रहा है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग आगरा के शास्त्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले थे. शास्त्रीपुरम निवासी शेष कुमार सिंह और सुशीला ने बताया कि उनके पड़ोसी अशोक अग्रवाल परिवार के साथ अयोध्या गए थे. अशोक हर महीने धार्मिक यात्रा करते थे. अयोध्या यात्रा के दौरान उनके साथ बेटी के ससुरालवाले भी साथ थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुहल्ले के लोग गमगीन है.
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में यमुना नदी में डूबकर एक बालक, दो बालिकाओं की मौत
सरयू में स्नान करने के बाद गुप्तार घाट पर भी कर रहे थे स्नान इसी बीच परिवार की एक महिला गहरे पानी में चली गई. महिला को बचाने की कड़ी में एक-एक कर 15 लोग नदी में डूबने लगे. सबसे पहले परिवार के तीन लोग खुद बच कर बाहर आ गए. इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने छह लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर डीएम अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे मौजूद हैं. फिलहाल आसपास के मल्लाहों और केवटों को नदी में डूबे लोगों की तलाश में लगाया गया है.