ETV Bharat / state

अयोध्या के जिस होटल में हुआ था दुष्कर्म, वहां मिला जुए का अड्डा - ayodhya police

रामनगरी अयोध्या के एक प्रतिष्ठित होटल में जुआ खेलते हुए कई जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से नकदी और मोबाइल बरामद हुए हैं. यहां बहुत दिनों से जुआ खेला जा रहा था और पुलिस को भनक भी नहीं थी. जानिए अब पुलिस को कैसे जुआ खेलने का पता चला और कैसे जुआरियों पर शिकंजा कसा.

अयोध्या के होटल में जुआ खेलते पकड़े गए जुआरी.
अयोध्या के होटल में जुआ खेलते पकड़े गए जुआरी.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:52 PM IST

अयोध्याः अभी तक सुनसान इलाकों में ही जुआ खेलने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब जुआरियों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए हाई-फाई होटल में ही जुए का अड्डा बना लिया. शहर के सिविल लाइन इलाके के एक प्रतिष्ठित होटल में जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. अब पुलिस को सूचना मिली तो सादे कपड़ों में होटल पहुंचकर जांच की तो एक कमरे में जुआरी जुआ खेलते मिले. इसके बाद पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई. अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सादे कपड़ों में जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस
शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के कमरा नंबर 353 में बड़ी संख्या में जुआरियों के मौजूद होने की खबर कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर ने दी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और चौकी प्रभारी रिकाबगंज सादे कपड़ों में होटल पहुंच गए. दोनों पुलिसकर्मी जब कमरा नंबर 353 में दाखिल हुए तो देखा जुए की फड़ सजी हुई है. होटल के कमरे में जुए के फड़ पर नोटों की गड्डियां बिखरी हुई थीं और 11 लोग जुए के इस खेल में अपना हाथ आजमा रहे थे. इसके बाद वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को होटल में बुलाया गया और सभी जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया. सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जुए के खेल में शहर कारोबारी भी हाथ आजमा रहे थे.

11 जुआरियों से 10 मोबाइल और 1,60,000 रुपये जब्त
होटल के कमरे में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1,60,000 रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पकड़े गए सभी जुआरी शहर के रिकाबगंज इलाके के रहने वाले हैं और प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

10 दिन पहले इसी होटल में हुआ था दुष्कर्म
शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में अब अपराधियों ने अपराध करने के तौर-तरीके भी काफी बदल दिए हैं. अब सुनसान इलाकों की जगह हाई-फाई होटलों में गैर कानूनी क्रियाकलाप तेजी से पनप रहे हैं. शहर के हाई-फाई होटल में जुआरियों का अड्डा होना इस बात का प्रमाण है. बताते चलें कि इसी होटल में 10 दिन पूर्व एक छात्रा से दुष्कर्म का संदिग्ध मामला भी सामने आया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

अभी तक सुनसान जगहों और आबादी से दूर के इलाकों में जुआ खेलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई हुई है, लेकिन अब शहर के प्रतिष्ठित होटलों में भी जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है. होटल में छापेमारी कर 11 जुआरियों को पकड़ा गया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

निपुण अग्रवाल, एएसपी अयोध्या

अयोध्याः अभी तक सुनसान इलाकों में ही जुआ खेलने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब जुआरियों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए हाई-फाई होटल में ही जुए का अड्डा बना लिया. शहर के सिविल लाइन इलाके के एक प्रतिष्ठित होटल में जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. अब पुलिस को सूचना मिली तो सादे कपड़ों में होटल पहुंचकर जांच की तो एक कमरे में जुआरी जुआ खेलते मिले. इसके बाद पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई. अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सादे कपड़ों में जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस
शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के कमरा नंबर 353 में बड़ी संख्या में जुआरियों के मौजूद होने की खबर कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर ने दी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और चौकी प्रभारी रिकाबगंज सादे कपड़ों में होटल पहुंच गए. दोनों पुलिसकर्मी जब कमरा नंबर 353 में दाखिल हुए तो देखा जुए की फड़ सजी हुई है. होटल के कमरे में जुए के फड़ पर नोटों की गड्डियां बिखरी हुई थीं और 11 लोग जुए के इस खेल में अपना हाथ आजमा रहे थे. इसके बाद वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को होटल में बुलाया गया और सभी जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया. सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जुए के खेल में शहर कारोबारी भी हाथ आजमा रहे थे.

11 जुआरियों से 10 मोबाइल और 1,60,000 रुपये जब्त
होटल के कमरे में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1,60,000 रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पकड़े गए सभी जुआरी शहर के रिकाबगंज इलाके के रहने वाले हैं और प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

10 दिन पहले इसी होटल में हुआ था दुष्कर्म
शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में अब अपराधियों ने अपराध करने के तौर-तरीके भी काफी बदल दिए हैं. अब सुनसान इलाकों की जगह हाई-फाई होटलों में गैर कानूनी क्रियाकलाप तेजी से पनप रहे हैं. शहर के हाई-फाई होटल में जुआरियों का अड्डा होना इस बात का प्रमाण है. बताते चलें कि इसी होटल में 10 दिन पूर्व एक छात्रा से दुष्कर्म का संदिग्ध मामला भी सामने आया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

अभी तक सुनसान जगहों और आबादी से दूर के इलाकों में जुआ खेलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई हुई है, लेकिन अब शहर के प्रतिष्ठित होटलों में भी जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है. होटल में छापेमारी कर 11 जुआरियों को पकड़ा गया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

निपुण अग्रवाल, एएसपी अयोध्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.