ETV Bharat / state

जानिए कैसे अयोध्या की रामलीला ने रचा कीर्तिमान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सरयू तट के किनारे चल रही रामलीला ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आयोजन समिति का दावा है कि रामलीला को देखने वालों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है.

अयोध्या की रामलीला ने रचा कीर्तिमान
अयोध्या की रामलीला ने रचा कीर्तिमान
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 4:52 PM IST

अयोध्या: बॉलीवुड स्टार्स से सजी अयोध्या की रामलीला ने एक नया कीर्तिमान रचा है. 17 अक्टूबर से अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित अयोध्या की रामलीला को देखने वाले दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है. रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने यह दावा किया है कि 6 दिनों में ही दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों के साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए इस रामलीला को देखने वाले दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

अयोध्या की रामलीला को 10 करोड़ दर्शकों ने देखा.
दिल्ली की मां फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से अयोध्या में हो रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला का 6 दिनों का मंचन पूरा हो गया है. अब लीला में लंका पर चढ़ाई का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा. अभी तक इस रामलीला में बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में शहबाज खान, अवतार गिल, राकेश बेदी, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह जैसे बड़े नाम अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. वहीं मंचन की अगली कड़ी में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी मृदुल महाराजा भरत की भूमिका में और बॉलीवुड फिल्म स्टार रजा मुराद कुंभकरण की भूमिका में नजर आएंगे.25 अक्टूबर को होगा लंका दहन
इस चर्चित रामलीला का आयोजन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है. 25 अक्टूबर को रावण का वध और लंका दहन के साथ इस रामलीला का समापन होगा. इस रामलीला में भगवान राम की भूमिका में सोनू डागर और सीता की भूमिका में कविता जोशी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इस रामलीला आयोजन में दिल्ली और मुंबई से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त 20 से अधिक बॉलीवुड कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा है. रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे बिंदु दारा सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम लोग इस रामलीला का मंचन कर रहे हैं. रामलीला के मंचन में हमारी 300 लोगों की टीम थी, लेकिन आज 40 से 50 लोगों को लेकर ही रामलीला कर रहे हैं. जो हमारे लिए बड़ी चुनौती है. कई सीन को फिल्माने में रिस्क भी लेना पड़ता है, लेकिन फिर भी राम लला की कृपा से सब कुछ अच्छा हो रहा है.
मंच के सामने बैठकर रामलीला देखने की नहीं है अनुमति
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस रामलीला में मंच के सामने बैठकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार से सजी इस रामलीला को देखने वालों की तादाद करोड़ों में है. इस उपलब्धि को लेकर आयोजन समिति भी बेहद खुश है. रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि अयोध्या में रामलीला आयोजन लोगों की पसंद बनेगा. यह विश्वास था, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में लोग इसे देखेंगे इसका अंदाजा हमें नहीं था. पहले ही दिन लाखों की संख्या में दर्शकों ने दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों के अलावा यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया माध्यमों से इस रामलीला को देखा था. अब यह संख्या करोड़ों पार कर गई है. हमें विश्वास है कि रामलीला प्रस्तुति के अंतिम दिन यह संख्या 50 करोड़ के पार जाएगी.

अयोध्या: बॉलीवुड स्टार्स से सजी अयोध्या की रामलीला ने एक नया कीर्तिमान रचा है. 17 अक्टूबर से अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित अयोध्या की रामलीला को देखने वाले दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है. रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने यह दावा किया है कि 6 दिनों में ही दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों के साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए इस रामलीला को देखने वाले दर्शकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

अयोध्या की रामलीला को 10 करोड़ दर्शकों ने देखा.
दिल्ली की मां फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से अयोध्या में हो रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला का 6 दिनों का मंचन पूरा हो गया है. अब लीला में लंका पर चढ़ाई का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा. अभी तक इस रामलीला में बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में शहबाज खान, अवतार गिल, राकेश बेदी, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह जैसे बड़े नाम अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. वहीं मंचन की अगली कड़ी में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी मृदुल महाराजा भरत की भूमिका में और बॉलीवुड फिल्म स्टार रजा मुराद कुंभकरण की भूमिका में नजर आएंगे.25 अक्टूबर को होगा लंका दहन
इस चर्चित रामलीला का आयोजन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है. 25 अक्टूबर को रावण का वध और लंका दहन के साथ इस रामलीला का समापन होगा. इस रामलीला में भगवान राम की भूमिका में सोनू डागर और सीता की भूमिका में कविता जोशी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. इस रामलीला आयोजन में दिल्ली और मुंबई से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त 20 से अधिक बॉलीवुड कलाकार भी इस आयोजन का हिस्सा है. रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे बिंदु दारा सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम लोग इस रामलीला का मंचन कर रहे हैं. रामलीला के मंचन में हमारी 300 लोगों की टीम थी, लेकिन आज 40 से 50 लोगों को लेकर ही रामलीला कर रहे हैं. जो हमारे लिए बड़ी चुनौती है. कई सीन को फिल्माने में रिस्क भी लेना पड़ता है, लेकिन फिर भी राम लला की कृपा से सब कुछ अच्छा हो रहा है.
मंच के सामने बैठकर रामलीला देखने की नहीं है अनुमति
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस रामलीला में मंच के सामने बैठकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार से सजी इस रामलीला को देखने वालों की तादाद करोड़ों में है. इस उपलब्धि को लेकर आयोजन समिति भी बेहद खुश है. रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि अयोध्या में रामलीला आयोजन लोगों की पसंद बनेगा. यह विश्वास था, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में लोग इसे देखेंगे इसका अंदाजा हमें नहीं था. पहले ही दिन लाखों की संख्या में दर्शकों ने दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों के अलावा यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया माध्यमों से इस रामलीला को देखा था. अब यह संख्या करोड़ों पार कर गई है. हमें विश्वास है कि रामलीला प्रस्तुति के अंतिम दिन यह संख्या 50 करोड़ के पार जाएगी.
Last Updated : Oct 23, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.