औरैयाः फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह गेहूं के खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों के अनुसार महिला गेहूं के खेत में पानी लगाने गई थी. पति ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा परिजनों ने पुलिस को ठंड लगने से मौत की बात बताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव के लोगों से चल रहा मुकदमा
मृतका के पति ने बताया कि वह औरैया में रहता है और उसके बच्चे औरैया में रहकर पढ़ाई करते हैं, गांव किसी से मुकदमा है, वे लोग मुकदमा वापस करने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे. उनकी पत्नी गेहूं की खेत में पानी लगाने गई थी. कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-14 घंटे में 8 सड़क हादसे, 16 की मौत, 65 घायल
एक महिला का शव गेहूं के खेत में मिला है. मृतका के परिजनों द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक पुलिस को जानकारी दी गई थी कि महिला की मृत्यु ठंड लगने से हुई है. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक