औरैया : सुपारी लदे ट्रक को गायब करने वाले दो बदमाशों को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 73 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. दरअसल, 20 नवम्बर को गुवाहाटी से करीब 28 टन सुपारी लेकर ट्रक दिल्ली के लिए निकला था, और बीच रास्ते में ही गायब हो गया था.
वहीं, बीते दिनों महाराष्ट्र के एक ट्रांसपोर्टर ने एरवाकटरा थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनके ट्रांसपोर्ट कम्पनी से एक ट्रक करीब 28 टन सुपारी लेकर (जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये) गुवाहाटी से दिल्ली के लिए निकला था. ट्रक चालक ने अपने साथियों से मिलकर ट्रक को गायब कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. बुधवार को आखिर में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर लिया.
बुधवार को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ट्रक सुपारी चोरी से संबंधित दो व्यक्ति लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे सर्विस रोड के पास मौजूद हैं. इस सूचना पर तत्काल एसओजी टीम व थाना एरवाकटरा पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पकड़े गए युवकों के पास से व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 74 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप औरैया पुलिस ने व्यापारियों से संबंधित घटनाओं की संवेदनशीलता देखते हुए चोरी किए गए ट्रक के नामजद अभियुक्त- सचिन प्रताप सिंह पुत्र बृजपाल सिंह, शिव भान सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 73 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही अन्य अरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास
अपर मुख्य सचिव गृह ने औरैया पुलिस को 50 हजार रुपये से किया पुरस्कृत
चोरी किये गए ट्रक सुपारी को बेचने से प्राप्त 73 लाख 50 हजार रु. नकद बरामद करने, घटना का सफल अनावरण करने व दो आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना एरवाकटरा व एसओजी टीम औरैया को अपर मुख्य सचिव गृह ने सम्मानित किया है. अपर मुख्य सचिव गृह लखनऊ ने औरैया पुलिस की प्रशंसा करते हुए 50 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप