ETV Bharat / state

औरैया में पुरानी रंजिश में पड़ोसी के घर पर की बमबाजी, दो युवतियां गंभीर रूप से घायल - old enmity bombing in Auraiya

औरैया के एक गांव में बमबाजी से दो युवतियां घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी घर के एक कमरे से बम बनाने के उपकरण और एक कमरे से बारूद का पाउडर और कंकड़ बरामद किए हैं.

एसपी चारू निगम ने बताया
एसपी चारू निगम ने बताया
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:29 PM IST

एसपी चारू निगम ने बताया

औरैया: जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के घर पर मंगलवार को अचानक बमबाजी की गई. इस बमबाजी में 2 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने घायल लड़कियों को इलाज के लिए सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर एसपी चारू निगम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

पुलिस के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चपटा निवासी अफताब खान की 20 वर्षीय बेटी राबिया अपने मामा की 17 वर्षीय बेटी शाबिया के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी. इसी दौरान छत पर अचानक से बम धमाके से दोनों गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. बम की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी उच्चअधिकारियों को दी. फरीद खान ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके परिवार से रंजिश मानते हैं. कुछ दिन पहले परिवार के तसलीम के साथ हुई मारपीट पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने गांव में माहौल खराब होने से बचाने के लिए ऊंचा चौकी के दो सिपाही तैनात कर दिए थे.युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम आरोपियों ने उनके घर पर बमबारी कर फरार हो गए.


एसपी चारू निगम ने बताया कि मंगलवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव में बमबारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिसबल के साथ वह मौके पर पहुंच गई. इस बमबारी में गंभीर रूप से घायल 2 युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस को आरोपी युवक के एक घर के कमरे से बम बनाने के उपकरण व बारूद बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस की छानबीन में घर के एक कमरे से बारूद का पाउडर, बल्ब के अवशेष, नटबोल्ट व कंकड़ बरामद किए हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बम को बनाने या छत पर सुखाने के दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच के लिए 3 इंटेलिजेंस व 6 अन्य पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Video Viral: गाजीपुर में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

एसपी चारू निगम ने बताया

औरैया: जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के घर पर मंगलवार को अचानक बमबाजी की गई. इस बमबाजी में 2 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने घायल लड़कियों को इलाज के लिए सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर एसपी चारू निगम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

पुलिस के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चपटा निवासी अफताब खान की 20 वर्षीय बेटी राबिया अपने मामा की 17 वर्षीय बेटी शाबिया के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी. इसी दौरान छत पर अचानक से बम धमाके से दोनों गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. बम की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी उच्चअधिकारियों को दी. फरीद खान ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके परिवार से रंजिश मानते हैं. कुछ दिन पहले परिवार के तसलीम के साथ हुई मारपीट पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने गांव में माहौल खराब होने से बचाने के लिए ऊंचा चौकी के दो सिपाही तैनात कर दिए थे.युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम आरोपियों ने उनके घर पर बमबारी कर फरार हो गए.


एसपी चारू निगम ने बताया कि मंगलवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चपटा गांव में बमबारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिसबल के साथ वह मौके पर पहुंच गई. इस बमबारी में गंभीर रूप से घायल 2 युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस को आरोपी युवक के एक घर के कमरे से बम बनाने के उपकरण व बारूद बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस की छानबीन में घर के एक कमरे से बारूद का पाउडर, बल्ब के अवशेष, नटबोल्ट व कंकड़ बरामद किए हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बम को बनाने या छत पर सुखाने के दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच के लिए 3 इंटेलिजेंस व 6 अन्य पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Video Viral: गाजीपुर में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.