औरैया: जिले के एक गांव में आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक शिक्षक ने अपने एक महीने का वेतन गरीबों के नाम कर दिया. शिक्षक ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर गरीबों को मास्क और आर्थिक सहयोग दिया और भीमराव आंबेडकर को याद किया.
गरीबों में बांटा मास्क और पांच सौ-पांच सौ रुपये
मंगलवार को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती थी. इस दिन फफूंद क्षेत्र के गांव उजीतिपुर के लोगों ने सामूहिक कार्यक्रम न करते हुए अपने-अपने घरों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
इस दौरान गांव के ही निवासी मिरगांवा विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक सुरेश बाबू ने लोगों की मदद करने के लिए एक माह का वेतन दान किया, जिससे गांव के 70 से अधिक मजदूरों की मदद की. उन्होंने गरीब महिलाओं और पुरुषों को पांच-पांच सौ रुपये नकद भी दिए.
उन्होंने सभी को मास्क बांटे और कोरोना वायरस से वचाव के लिए एहतियात बरतने की जानकारी देकर जागरूक किया. फिर बाबा साहेब का जन्मदिन मनाकर उन्हें श्रद्दांजलि अर्पित की. इस मौके पर बीसीपीएम बिधूना सीएचसी विमल उर्फ सतेंद्र बाबू, अतुल कुमार, धर्मेंद्र फौजी, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे.