ETV Bharat / state

औरैया: छात्र-छात्राओं ने दिखाया पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण - auraiya latest news

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर के पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया. नाट्य रूपांतरण को प्रदर्शित करने वाले एसटी जोसेफ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सबकी आंखें नम कर दीं.

etv bharat
छात्र-छात्राओं ने दिखाया पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण.
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जनपद स्थित गैल में कई स्कूलों के बच्चों ने 71वें गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में बच्चों ने कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद भारत के उन वीर जवानों की याद में एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी.

छात्र-छात्राओं ने दिखाया पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण.
  • कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित नाट्य रूपांतरण में पुलवामा हमले को लेकर भारतीय सैनिकों के त्याग और बलिदान को दिखाया गया.
  • जिसको देखकर गैल के लोगों की आंखें नम हो गईं.
  • नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक बेटी अपने सैनिक पिता के साथ घूमने जाने की इच्छा रखती है.
  • सैनिक पिता देश हित को सर्वप्रथम जरूरी मानते हुए बेटी की फरियाद के लिए सॉरी बोलकर सीमा पर चला जाता है.
  • जहां घात लगाए बैठे दुश्मन 42 जवानों से भरे उस ट्रक को धमाके से उड़ा देते हैं.
  • इसके बाद बेटी के पास वह पिता तिरंगे में लिपट कर शहीद के रूप में आता है.
  • इस नाट्य रूपांतरण को प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं ने सबकी आंखें नम कर दीं.
  • इसके साथ ही सीआइएसएफ की फायर विंग यूनिट ने पानी की बौछार से तिरंगे का रूप देकर कला का प्रदर्शन किया.

औरैया: जनपद स्थित गैल में कई स्कूलों के बच्चों ने 71वें गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में बच्चों ने कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद भारत के उन वीर जवानों की याद में एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी.

छात्र-छात्राओं ने दिखाया पुलवामा हमले का नाट्य रूपांतरण.
  • कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित नाट्य रूपांतरण में पुलवामा हमले को लेकर भारतीय सैनिकों के त्याग और बलिदान को दिखाया गया.
  • जिसको देखकर गैल के लोगों की आंखें नम हो गईं.
  • नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक बेटी अपने सैनिक पिता के साथ घूमने जाने की इच्छा रखती है.
  • सैनिक पिता देश हित को सर्वप्रथम जरूरी मानते हुए बेटी की फरियाद के लिए सॉरी बोलकर सीमा पर चला जाता है.
  • जहां घात लगाए बैठे दुश्मन 42 जवानों से भरे उस ट्रक को धमाके से उड़ा देते हैं.
  • इसके बाद बेटी के पास वह पिता तिरंगे में लिपट कर शहीद के रूप में आता है.
  • इस नाट्य रूपांतरण को प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं ने सबकी आंखें नम कर दीं.
  • इसके साथ ही सीआइएसएफ की फायर विंग यूनिट ने पानी की बौछार से तिरंगे का रूप देकर कला का प्रदर्शन किया.
Intro:स्लग--पुलवामा पर नाट्य रूपांतरण।।

एंकर--खबर यूपी के औरैया जनपद स्थित गैल से है जहां कई विद्यालयों के बच्चों ने 71 बें गणतंत्र दिवस पर अलग अलग गीतों पर नृत्य कर ख़ुशी का इज़हार किया।वहीं दूसरी ओर हाल ही में हुए कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद भारत के उन वीर जवानों की याद में एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी।

वीओ--कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित नाट्य रूपांतरण में पुलवामा हमले को लेकर भारतीय सैनिकों के उस त्याग वलिदान को दिखाया गया जिसको देख गैल के agm व अन्य लोगों की आंखे नम हो गई।
Body:
वीओ--एक बेटी भारतीय सैनिक व अपने पिता से घूमने की हसरत रखती है।मग़र हक़ीक़त और जरूरत के चलते वह सैनिक पिता देश हित को सर्वप्रथम जरूरी मानते हुए बेटी की फरियाद के लिए सॉरी बोल कर सीमा पर चला जाता है।जहां घात लगाए बैठे दुश्मन 42 जवानों से भरे उस ट्रक को धमाके से उड़ा देते हैं।और बेटी के पास वह पिता तिरंगे में लिपट कर शहीद के रूप में आता है।।।इस नाट्य रूपांतरण को प्रदर्शित करने वाले छात्र छात्राएं एसटी जोशेफ़ विद्यालय की हैं जिन्होंने सबकी आंखें नम कर दी।

Conclusion:इसके साथ ही सीआइएसएफ की फायर बिंग यूनिट ने पानी की बौछार से तिरंगे को रूप देकर कला का प्रदर्शन किया।।।।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.