औरैया: जनपद स्थित गैल में कई स्कूलों के बच्चों ने 71वें गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में बच्चों ने कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद भारत के उन वीर जवानों की याद में एक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी.
- कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित नाट्य रूपांतरण में पुलवामा हमले को लेकर भारतीय सैनिकों के त्याग और बलिदान को दिखाया गया.
- जिसको देखकर गैल के लोगों की आंखें नम हो गईं.
- नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक बेटी अपने सैनिक पिता के साथ घूमने जाने की इच्छा रखती है.
- सैनिक पिता देश हित को सर्वप्रथम जरूरी मानते हुए बेटी की फरियाद के लिए सॉरी बोलकर सीमा पर चला जाता है.
- जहां घात लगाए बैठे दुश्मन 42 जवानों से भरे उस ट्रक को धमाके से उड़ा देते हैं.
- इसके बाद बेटी के पास वह पिता तिरंगे में लिपट कर शहीद के रूप में आता है.
- इस नाट्य रूपांतरण को प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं ने सबकी आंखें नम कर दीं.
- इसके साथ ही सीआइएसएफ की फायर विंग यूनिट ने पानी की बौछार से तिरंगे का रूप देकर कला का प्रदर्शन किया.