औरैया: दिबियापुर थाना क्षेत्र में 11 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी. परिजनों ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया था. कार्रवाई न होने पर बुधवार की दोपहर मृतक अनिल दोहरे के परिजनों ने आरोपी का घर घेर कर पथराव शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
-
थाना दिबियापुर पुलिस पर एक मुकदमें को लेकर कुछ लोगों व महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें भीड को तितर-बितर करने में थाना प्रभारी सहित 03 अन्य पुलिसकर्मी को चोटें आईं हैं, प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गय़ी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/PGKabfmEWA
— Auraiya Police (@auraiyapolice) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना दिबियापुर पुलिस पर एक मुकदमें को लेकर कुछ लोगों व महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें भीड को तितर-बितर करने में थाना प्रभारी सहित 03 अन्य पुलिसकर्मी को चोटें आईं हैं, प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गय़ी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/PGKabfmEWA
— Auraiya Police (@auraiyapolice) June 14, 2023थाना दिबियापुर पुलिस पर एक मुकदमें को लेकर कुछ लोगों व महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें भीड को तितर-बितर करने में थाना प्रभारी सहित 03 अन्य पुलिसकर्मी को चोटें आईं हैं, प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गय़ी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/PGKabfmEWA
— Auraiya Police (@auraiyapolice) June 14, 2023
दिबियापुर थाना क्षेत्र गांव झाबर निवासी अनिल कुमार उर्फ बबलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी सीमा और परिजनों ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबकर होना पाया गया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक के परिजन 2 दिन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद मृतक के परिवार से महिला और पुरुष समेत करीब 50 लोगों ने आरोपियों के फफूंद-दिबियापुर मार्ग स्थित घर को घेर लिया. सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार थाना प्रभारी आरके शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में दिबियापुर थानाध्यक्ष आरके शर्मा व एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई. अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल थानाध्यक्ष और हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्फताल में भर्ती कराया. मामला बढ़ता देख एएसपी दिगंबर कुशवाहा, एसडीएम मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया.
एसपी चारू निगम ने बताया कि जानकारी के अनुसार 11 जून की रात दिबियापुर थाना क्षेत्र के झाबर का पुरवा निवासी अनिल दोहरे को उल्टी होने पर उनकी पत्नी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक अनिल दोहरे की पत्नी ने आरोप लगाया कि गांव के ही 4 लोग उसके पति को रविवार की रात कहीं ले गए थे. जहां जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण पानी में डूबने से आया था. बुधवार को मृतक अनिल दोहरे के परिजनों द्वारा आरोपियों के घर को घेरकर पथराव करने की जानकारी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया गया. इस पथराव में दिबियापुर थानाध्यक्ष व एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. एसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Honey Trap Case: बरेली में हनी ट्रैप का गैंग चलाकर लाखों रुपए वसूलने का आरोप, बेटी और देवर भी शामिल