औरैयाः लॉकडाउन में बाहर फंसे श्रमिकों को लाने के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन फफूंद स्टेशन थोड़ी देर के लिए रोकी गई. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने सभी का हालचाल लिया और उन्हें चाय-नाश्ता कराया. वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पीने के पानी और टॉयलेट में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
बता दें कि दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल से श्रमिकों को लाने के लिए कई ट्रेनें चलाई गई है. मीडिया से बात करते उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन में बाहर होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन सरकार के द्वारा चलाई गई ट्रेन से वे वापस अपने घरों को जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- LOCKDOWN: घर की चाह में, 'मजबूर' मरे राह में
श्रमिकों ने कहा कि घर वापसी करवाकर सरकार ने अच्छा काम किया है. वहीं ट्रेन से सफर कर अपने घर को जाने वाले उमेश कुमार बताते हैं कि जिस ट्रेन से वह सफर कर रहे हैं, उसमें पानी की समस्या बनी हुई है. यात्रियों के मुताबिक न ही टॉयलेट में पानी है और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम है.