औरैया: जिले में सोमवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार को बड़बोली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री तो किसी भी विभाग में चपरासी का ट्रांसफर कराने की भी हैसियत नहीं रखते हैं. अब तो जनता ने 2024 में बीजेपी को हटाने का मन भी बना लिया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. सभी पार्टियों में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की होड़ लगी हुई है इसको लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने औरैया जनपद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह राजावत की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने 2024 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. वहीं, बीते दिन बस्ती में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सपाइयों को गुंडा की पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार बड़बोली सरकार है. यहां धरातल पर काम नहीं बल्कि सिर्फ बड़बोलापन होता है. वर्तमान सरकार के मंत्रियों की इतनी भी हैसियत नहीं कि वो अपने विभाग के किसी चपरासी का कहीं ट्रांसफर करा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं.
वहीं, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, जहां डॉक्टर हैं तो वहां दवाएं नहीं है. वर्तमान सरकार का बुरा हाल है. अब तो जनता भी इस सरकार को हटाना चाहती है और 2024 में जनता ने इस सरकार को हटाने का मन भी बना लिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, काशी के घाटों पर शवदाह के लिए लंबी वेटिंग