ETV Bharat / state

अपहृत बच्ची का गड्ढे में मिला क्षत-विक्षत शव

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव से बुधवार देर शाम घर से गायब हुई बच्ची का शव बरामद हुआ है. बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में औरैया और कानपुर देहात के बॉर्डर के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 12:17 PM IST

बच्ची का गड्ढे में मिला क्षत-विक्षत शव
बच्ची का गड्ढे में मिला क्षत-विक्षत शव

औरैया: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव से बुधवार देर शाम घर से गायब हुई बच्ची का शव बरामद हुआ है. बता दें बच्ची 6 दिन पहले यानी 13 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी, जिसका क्षत-विक्षत शव औरैया और कानपुर देहात के बॉर्डर के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है.

जानकारी देती एसपी सुनीति

13 नवम्बर को घर से गायब हुई थी बच्ची
सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव से 6 दिन पहले अपहृत बालिका का शव बुधवार की देर शाम औरैया-कानपुर सीमा के गांव सिहुरा के जंगल में पानी भरे गड्ढे में मिला था. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, जिससे जानवरों के घसीटे जाने की भी आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें, बीती 13 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा निवासी गोविंद बाबू दोहरे की 7 साल की बेटी आरुषि गायब हो गई थी, जिसकी सूचना गोविंद ने सदर कोतवाली को दी थी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं घटना के 6 दिन बाद औरैया और कानपुर देहात के बॉर्डर पर स्थित सिहोरा गांव में एक गड्ढे में बालिका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. परिजनों ने बालिका के शव की शिनाख्त आरुषि के रूप में की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास के गांवों से 3 लोगों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने बालिका के क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है और तीन लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

सुनीति, एसपी

औरैया: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव से बुधवार देर शाम घर से गायब हुई बच्ची का शव बरामद हुआ है. बता दें बच्ची 6 दिन पहले यानी 13 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी, जिसका क्षत-विक्षत शव औरैया और कानपुर देहात के बॉर्डर के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है.

जानकारी देती एसपी सुनीति

13 नवम्बर को घर से गायब हुई थी बच्ची
सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा गांव से 6 दिन पहले अपहृत बालिका का शव बुधवार की देर शाम औरैया-कानपुर सीमा के गांव सिहुरा के जंगल में पानी भरे गड्ढे में मिला था. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, जिससे जानवरों के घसीटे जाने की भी आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें, बीती 13 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा निवासी गोविंद बाबू दोहरे की 7 साल की बेटी आरुषि गायब हो गई थी, जिसकी सूचना गोविंद ने सदर कोतवाली को दी थी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं घटना के 6 दिन बाद औरैया और कानपुर देहात के बॉर्डर पर स्थित सिहोरा गांव में एक गड्ढे में बालिका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. परिजनों ने बालिका के शव की शिनाख्त आरुषि के रूप में की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास के गांवों से 3 लोगों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने बालिका के क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है और तीन लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

सुनीति, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.