ETV Bharat / state

खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा दे रही भाजपा : सतीश मिश्रा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

औरैया में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन. राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. कहा- खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा भाजपा दे रही है.

सतीश मिश्रा
सतीश मिश्रा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:03 PM IST

औरैया : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को औरैया में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा भाजपा दे रही है. साथ ही उनका कहना था कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है. इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. जनता के लिए यह सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

दरअसल, 17 दिसंबर को औरैया जिले के नुमाइश मैदान में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां मण्डल स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर उपस्थित मंडल स्तर के नेताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया. वहीं, मंच से उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी.

सतीश चंद्र मिश्रा

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए, बहुजन समाज पार्टी की नीति समेत बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल की प्रशंसा की. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा और सपा सरकार ने सिर्फ जनता को छला है. वर्तमान सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बेरोजगारी भी दूर नहीं हो पाई है.


वहीं, राष्ट्रीय महासचिव ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. बीजेपी को 100 में से 100 नंबर झूठ बोलने के लिए दिए जा सकते हैं. भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही दिखाई है. आंकड़ों की अगर बात करें तो यूपी में हर 2 घंटे में रेप जैसी जघन्य घटनाएं महिलाओं के साथ हो रही हैं.


सपा पर साधा निशाना

सपा सरकार पर निशाना साधते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि जैसे ही सपा सरकार बनी व नेताओं ने शपथ ली, उसके तत्काल बाद पूरे सूबे में अराजकता गुंडागर्दी फैल जाती है. महिलाएं, बेटियां, सुरक्षित नहीं है. प्रदेश की जनता ने इस गुंडागर्दी वाली पार्टी समाजवादी पार्टी से तंग होकर भाजपा को चुना था. और अब तो यह भी झूठी पार्टी साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह

खुशी दुबे को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर साधा निशाना

कानपुर में हुए बिकरू कांड को लेकर बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा- बीजेपी सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है. जिस तरह खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा मिल रही है, उससे साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि वर्तमान सरकार ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन न कर अपनी पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को औरैया में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा भाजपा दे रही है. साथ ही उनका कहना था कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है. इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. जनता के लिए यह सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

दरअसल, 17 दिसंबर को औरैया जिले के नुमाइश मैदान में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां मण्डल स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर उपस्थित मंडल स्तर के नेताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया. वहीं, मंच से उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी.

सतीश चंद्र मिश्रा

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए, बहुजन समाज पार्टी की नीति समेत बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल की प्रशंसा की. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा और सपा सरकार ने सिर्फ जनता को छला है. वर्तमान सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बेरोजगारी भी दूर नहीं हो पाई है.


वहीं, राष्ट्रीय महासचिव ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. बीजेपी को 100 में से 100 नंबर झूठ बोलने के लिए दिए जा सकते हैं. भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही दिखाई है. आंकड़ों की अगर बात करें तो यूपी में हर 2 घंटे में रेप जैसी जघन्य घटनाएं महिलाओं के साथ हो रही हैं.


सपा पर साधा निशाना

सपा सरकार पर निशाना साधते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि जैसे ही सपा सरकार बनी व नेताओं ने शपथ ली, उसके तत्काल बाद पूरे सूबे में अराजकता गुंडागर्दी फैल जाती है. महिलाएं, बेटियां, सुरक्षित नहीं है. प्रदेश की जनता ने इस गुंडागर्दी वाली पार्टी समाजवादी पार्टी से तंग होकर भाजपा को चुना था. और अब तो यह भी झूठी पार्टी साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह

खुशी दुबे को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर साधा निशाना

कानपुर में हुए बिकरू कांड को लेकर बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा- बीजेपी सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है. जिस तरह खुशी दुबे को ब्राह्मण होने की सजा मिल रही है, उससे साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि वर्तमान सरकार ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन न कर अपनी पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.