औरैया: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) ने मथुरा से चुनावी बिगुल फूंक 'सामाजिक परिवर्तन यात्रा' शुरू की थी. जिसके पहले चरण का समापन गुरुवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची. जहां सुबह से समर्थक चुनावी गपशप कर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शिवपाल यादव की तबीयत यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ गई. जिससे वह इटावा के बकेवर से ही वापस लौट गए. इस दौरान सामाजिक परिवर्तन यात्रा में शिवपाल यादव के पुत्र व प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने औरैया पहुंच यात्रा के पहले चरण का समापन किया.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा जिले में दोपहर 2 बजे पहुंचनी थी, लेकिन इटावा व रास्ते में प्रस्तावित कार्यक्रम और सभा के चलते विलंब हो गया. जिससे यात्रा देर शाम औरैया पहुंची. जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. लेकिन, यात्रा की कमान शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव संभाले थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानकारी की तो पता चला कि शिवपाल सिंह की तबीयत अचानक बकेवर के पास बिगड़ गई. जिस कारण उन्हें बकेवर से ही वापस लौटना पड़ा. इसके बाद यात्रा में शामिल उनके पुत्र आदित्य यादव ने यात्रा की कमान संभाली.
पहले चरण की यात्रा के समापन के समय आदित्य यादव ने शहर के सुभाष चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ कल्लू यादव, प्रमुख महासचिव अनूप कुमार गुप्ता, विश्वनाथ सिंह सेंगर, सुधाकर त्रिपाठी, अभिषेक यादव, प्रिंस यादव, अतुल यादव, रजत वर्मा, अनिल तिवारी, हिमांशु, शैलेंद्र गुप्ता, आदि ने स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं - भाजपा को हटाने के लिए सभी दलों को एक मंच पर आने की जरूरत: शिवपाल