औरैया: जनपद में सीओ सिटी और यातायात प्रभारी की अनोखी पहल देखने को मिली. सोमवार को यातायात नियमों का पालन करने के लिए NCC कैडेट्स के छात्र-छात्राओं ने सुभाष चौक पर जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही लोगों को फूल देकर उनसे सीट बेल्ट और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की.
इसी क्रम में शहर के रहने वाले रमेश कुमार प्रजापति करीब 10 साल से साइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहन कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वह अपनी साइकिल को मोटर साइकिल का रूप देकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
रमेश कुमार प्रजापति की साइकिल में बैक लाइट इन्डिकेटर और साइड शीशा भी लगा है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिशियन सिस्टम से तैयार किया गया है. रमेश हेलमेट पहनकर औरैया सहित कन्नौज आगरा, उरई और झांसी आदि जिलों में साइकिल से ही भ्रमण कर यातायात नियमों को पालन करने के लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस कारनामे के चलते सुभाष चौक पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ और यातायात प्रभारी श्रवण कुमार ने रमेश कुमार प्रजापति को इस सराहनीय कार्य के लिए हाथ मिलाकर अभिवादन किया.
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने कहा कि जल्द ही इस सराहनीय कार्य के लिए रमेश कुमार प्रजापति को औरैया पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलाया जाएगा. यातायात प्रभारी श्रवण कुमार ने अपनी टीम के साथ रमेश कुमार प्रजापति को लेकर महज लोगों को जागरूक करने के लिए सुभाष चौक से तहसील दिबियापुर रोड, नारायणपुर होते हुए जालौन चौराहे, जिला अस्पताल और खानपुर चौराहा तक भ्रमण किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसमें यातायात नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनको समझाया जा रहा है कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं, जिससे कोई खतरा न हो.
-सुरेंद्र नाथ, सीओ सिटी
ये भी पढ़ें: महिला ने दिया 4 हाथ-4 पैर वाले बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़