औरैया: जिले के गेहूं क्रय केंद्रों पर रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर गेंहू खरीद केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें केंद्र प्रभारी किसान से रिश्वत लेता दिख रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ली रिश्वत
मामला जनपद की तहसील अजीतमल के कस्बा अट्सू का बताया जा रहा है. केंद्र प्रभारी राजेश यादव द्वारा एक किसान से 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने तत्काल जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को इसकी जांच कराए जाने के निर्देश दिए. वहीं खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा मामले की जांच कर मामला सही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.
रिश्वत न मिलने पर फसल को रिजेक्ट कर दिया जाता
वायरल वीडियो में केंद्र प्रभारी किसान से यह कह रहा है कि यदि वह रुपये न देता तो उसके गेहूं को वह रिजेक्ट कर देता. क्योंकि उसका गेहूं इस लायक नहीं था कि उसे सरकारी क्रय केंद्र पर लिया जा सके. वहीं जैसे ही केंद्र प्रभारी को रिश्वत मिली वह गेहूं पूरी तरह से सही ठहरा दिया गया और सरकार द्वारा उसकी कीमत भी अदा कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- औरैया: जिला जज व एडीजे पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला