औरैया: पुलिस ने हत्या के मामले में एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है. हत्यारे ने पत्नी की हत्या की थी. हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कई टीमें गठित की थी.
फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला भराव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की थीं. टीमों का सुपरविजन अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने किया था. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि 25 फरवरी की रात्रि श्रीमती रविंद्र कौर उर्फ जोया हसन हाशमी की मारपीट करते हुए हत्या कर दी गई थी. इसकी रिपोर्ट मृतका के देवर इजहारून हसन हाशमी ने थाना फफूंद में दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें:- जलती हुई दिल्ली पर प्रधानमंत्री की खामोशी चिंताजनक: लल्लू
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि रिपोर्ट में दर्ज कराया गया कि इजहारून हसन हाशमी के बड़े भाई अनहारुल हसन हाशमी ने 25 फरवरी की रात्रि अपनी पत्नी जोया हसन हाशमी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविंद्र कौर उर्फ जोया हाशमी ने अनहारुल हसन हाशमी से करीब 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. जोया हसन पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. दिल्ली में किसी नेटवर्किंग कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्य करती थी. पुलिस की टीम ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को मृतका जोया के पति अनहारुल हसन हाशमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.