औरैया: यूपी के औरैया जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. लूट के मामले में वांछित चल रहे 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधियों के पास से 2 तमंचे और कारतसू बरामद किए गए हैं.
पकड़े गये शातिर अपराधियों पर पूर्व में कई मुकद्दमे दर्ज है. विगत 1 फरवरी कैब अयाना थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे थे.
पकड़े गए अपराधी अनमोल तिवारी फतेहपुर और इमरान उर्फ बब्बन समरथपुर के रहने वाले है.
कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक