औरैया: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कांशीराम कालोनी के सैकड़ों लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और बिजली दफ्तर के सामने हंगामा करने लगे. हंंगामा कर रहे लोग तीन दिन बिजली न आने से नाराज थे. बिजली विभाग के मुताबिक बिल न जमा करने की वजह से बिजली काट दी गई.
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक बिजली का बिल नहीं जमा होगा तब तक सप्लाई बंद रहेगी. सड़क पर विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग मनमाना बिल भेज रहा है और कनेक्शन काटने से पहले उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी.
इसे भी पढ़ें- मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी यूपी में गिरफ्तार, पैरोल में जेल से निकला और हो गया था फरार
मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग मनमानी कर रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी बिजली सप्लाई जब तक शुरु नहीं की जाती है, तब तक ऐसे ही प्रदर्शन होता रहेगा.