औरैया: आपने प्रधानी चुनाव में कपड़े, शराब और रुपये बांटते हुए तो सुना होगा, लेकिन औरैया में एक प्रधान प्रत्याशी लोगों को लुभाने के लिए सोलर लाइटें बांटने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी के घर से सोलर पैनल की बड़ी खेप बरामद की है. पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी बहुत सारे तरीके अपना रहे हैं. प्रधान प्रत्याशी खेतों में काम से लेकर समारोहों में शामिल होकर लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोगों ने औरैया-जालौन मार्ग किया जाम
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में ग्रामीणों ने प्रत्याशी के द्वारा ग्रामीणों को लुभाने के लिए सोलर पैनल बांटे जाने की सूचना दी. जिस पर तुरन्त ही मौके पर थाना पुलिस को भेज गया. जहां से पुलिस को एक घर से 40 सोलर और 40 खम्भे बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.