औरैया: जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र में पच्चीस हजार के इनामी बदमाश कन्हैया उर्फ अर्जुन यादव की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है, वहीं मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज के बाएं हाथ में गोली लगी है.
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 26 अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर कन्हैया उर्फ अर्जुन यादव एवं अनुज यादव को रोका गया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया, पुलिस पार्टी के पीछा करने पर उन्होंने तमंचे से फायर किया था, जिससे बरौनाकला चौकी पर तैनात सिपाही देवेश कुमार के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज पीजीआई सैफई में चल रहा है.
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही थी. इसी समय पुलिस को ग्राम नहराबोझ में सामने से आती हुई लाल रंग की मोटरसाइकिल से फरार बदमाश कन्हैया उर्फ अर्जुन आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह मोटरसाइकिल लेकर पास घने जंगलों में भाग गया, जिसके पीछे थाना पुलिस भी लगी थी. अपराधी कन्हैया उर्फ अर्जुन ने तमंचे से पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिससे चौकी इंचार्ज बरौनाकला धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए.
पुलिस पार्टी के द्वारा हुई जबाबी फायरिंग में कन्हैया उर्फ अर्जुन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया है. इस दौरान पुलिस के सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.