औरैया : जिले के अछल्दा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर सपा की जीत और बीजेपी की हार के बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह भावुक होकर अपनी ही पार्टी के नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार ठहराते नजर आ रहे हैं. वह हार का ठीकरा बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारियों पर फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि जनपद में 1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के वोटों की गिनती शनिवार को हुई. शुरुआत में अछल्दा नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी राजेश पोरवाल व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा था. बाद में देर शाम सपा के अरुण कुमार दुबे ने बीजेपी के राजेश पोरवाल को 509 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. इस हार के बाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें वह बीजेपी प्रत्याशी की हार से दुखी होकर कैमरे के सामने भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वह नगर पंचायत अछल्दा में अध्यक्ष पद पर मिली बीजेपी की हार का कारण बीजेपी के जिलाध्यक्ष, नगर संयोजक, अछल्दा नगर पंचायत संयोजक को बता रहे हैं. वायरल वीडियो में मंडल अध्यक्ष कह रहे हैं कि 'उन्होंने नगर पंचायत अछल्दा में बीजेपी को जिताकर भगवामय करने का सपना देखा था, लेकिन कल आए नतीजों को देखकर वह और उनके कार्यकर्ता बहुत परेशान हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष, नगर संयोजक अनिल शुक्ला, अछल्दा नगर पंचायत संयोजक शिवराम पांडेय व प्रशांत शुक्ला ने चक्रव्यूह रचकर बीजेपी की जीत को हार में बदल दिया. आज बीजेपी हार गई, मंडल अध्यक्ष भी चुनाव हार गए. मैं अपने क्षेत्र में हुई इस हार से व्यथित होकर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इन्हीं लोगों के चक्रव्यूह के चलते विधानसभा चुनाव में पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत की भी हार हुई थी. क्षेत्रवासियों ने एक विधायक, एक मंत्री खोया था. इन्हीं चीजो से व्यथित होने से वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं'.
यह भी पढ़ें : नगर पालिका सीट से 15 वर्ष बाद हटा शुक्ला परिवार का साया, सपा के अनूप गुप्ता ने मारी बाजी