औरैया: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरहौली में सुबह तड़के डीसीएम और ट्राली की भिड़ंत में सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में श्रमिक सवार थे और ट्राली में चूना लदा हुआ था. ट्राली के चालक ने गाड़ी साइड में खड़ी कर चाय पीने के लिए रोकी थी. इतने में पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और इसके साथ ही ट्रॉली भी पलट गई.
मृतक श्रमिकों का राज्य के नाम पता सहित विवरण-
उत्तर प्रदेश के मृतकों के नाम
1-अर्जुन चौहान पुत्र गोविंद चौहान निवासी,थाना मुंडेरा कमाल गंज।जनपद कुशीनगर।
2-मुकेश पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा थाना ओराई संत रविदास नगर
3-नंद किशोर निवासी भटपुरा मऊ रानी झांसी।
4-राकेश पता अज्ञात
5-कीर्ति पता अज्ञात
बिहार मृतक श्रमिकों का पता
1-केदारी यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी बारा चट्टी गया बिहार
2-सतेंद्र पुत्र मोहन निवासी बजौरा जिला गया बिहार
झारखंड के श्रमिकों का पता
1-राहुल सहीस, पुत्र विभूति, ग्राम गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
2-कनि लाला, पुत्र जीता महोत, निवासी गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
3-राजा गोश्वामी, निवासी गोपाल पुर, थाना चंदन, क्वारी जिला बोकारो
4-गोवर्धन, पुत्र गोरांगो, निवासी खीरा, बेड़ा थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
5-उत्तम गोश्वामी, पुत्र सुधीर गोश्वामी, गोपाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
6-डॉक्टर महतो, पुत्र गोपाल महतो, ग्राम बाबू डीह, थाना पिंडरा, जोरा जिला बोकारो
7-सोमनाथ गोश्वामी, निवासी पिंडरा जोरा जिला बोकारो
पश्चिम बंगाल के मृतकों का विवरण-
1-मिलन बधोकर, निवासी दुम दुमि, थाना जनपद पुरलिहा
2-अजीत महतो, पुत्र अनिल महतो, निवासी उपरावती थाना पुरुलिया
3-चंदन राजभर, पुत्र भिक्ष्कारा राजभर, दमदम पुरुलिया
4-गडेश, पुत्र तरु राजो, दमदम पुरुलिया
इसे भी पढ़ें:-औरैया सड़क हादसा: सीएम योगी ने जताया शोक, जांच के दिए निर्देश