औरैया: बीते दिनों प्रदेश में चली IPS अधिकारियों की तबादला में औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा का ट्रांसफर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कर दिया गया था और लेडी सिंघम के नाम से फेमस 2014 बैच की IPS चारू निगम के हाथ में औरैया जनपद की कमान दे दी गयी. सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद IPS चारू निगम ने सबसे पहले etv bharat से खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.
चारू निगम ने बताया कि अकसर देखा जाता है कि महिलाएं पुलिस के भय के चलते उनसे मदद मांगने में हिचकिचाहट महसूस करती है. जिसके चलते वह खामोशी से अपराध सहती रहती है. इसको लेकर वह सबसे पहले महिलाओं की पुलिस के प्रति जो सोच है उसको बदलने का प्रयास करेंगी. साथ ही सभी थानों में बनी महिला हेल्पडेस्क का औचक निरीक्षण कर जो भी कमियां होगी उसको दुर करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो भी लंबित मामले पड़े हैं. उनकी भी जांच करवाकर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने की घोषणा, 1.42 लाख सरकारी स्कूलों को मिलेंगे दो-दो टैबलेट
8 मई 2017 को, राधा मोहन दास अग्रवाल (गोरखपुर में करीम नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के एक विधायक) ने चारु निगम के साथ इस बहाने दुर्व्यवहार किया कि उन्होंने शराब की दुकान का विरोध करते हुए स्थानीय जनता (ज्यादातर महिलाओं) को जबरन तितर-बितर कर दिया.
मीडिया फुटेज में वह अपने आंसू पोछती नजर आईं और घटना के बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया- 'मैं कमजोर नहीं हूं क्योंकि मेरी आंखों में आंसू थे. यह महिलाओं से जुड़ी कोमलता के कारण था'. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा 'मेरी ट्रेनिंग ने मुझे कमजोर होना नहीं सिखाया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि एसपी सिटी गणेश साहा सर तर्कहीन तर्क को सिरे से खारिज कर देंगे और मेरी चोट के बारे में बात करेंगे'.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप