ETV Bharat / state

सड़क हादसे में नवदंपति की मौत, 7 दिन पूर्व ही थामा था एक-दूजे का हाथ - औरेया सड़क हादसे में नवदंपति की मौत

औरेया सड़क हादसे में नवदंपति की मौत हो गई. दोनों की सात दिन पूर्व ही शादी हुई थी. नवदंपति की मौत की खबर से दोनों परिवारों में गम का माहौल है.

औरेया सड़क हादसे में नवदंपति की मौत
औरेया सड़क हादसे में नवदंपति की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:24 PM IST

औरैया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित फुटेकुआ चौराहे पर सोमवार को सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रेफर कर दिया. ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. दंपति की मौत से दोनों परिवारों में गम का माहौल है.

गोविन्द नगर निवासी यीशु उर्फ इलू (22) पुत्र कमल सिंह गुजरात (अहमदाबाद) में प्राइवेट नौकरी करता था. 2 साल पूर्व ही उसने ग्राम गुलजार नगर भवानीपुरा (इटावा) में मकान बनाया था और वहीं रह रहा था. हादसे से सात दिन पूर्व यानी 12 जुलाई को यीशु की शादी सहार थाना क्षेत्र स्थित पुरवा निवासी राजेन्द्र कुमार की पुत्री विनीता के साथ हुई थी.

सोमवार सुबह यीशु चौथी की रस्म के बाद पत्नी विनीता को बाइक पर बैठाकर ससुराल से अपने घर आ रहा था. जैसे ही वो अनन्तराम चौकी क्षेत्र स्थित फुटेकुआ चौराहे के पास पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में यीशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी विनीता गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया. जहां, उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में विनीता ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलटी शताब्दी बस, 25 घायल

नवदंपति की मौत की खबर लगते ही दोनों परिवारों में गम का माहौल छा गया. पुलिस ने मृतक के चाचा विकास बाबू की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औरैया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित फुटेकुआ चौराहे पर सोमवार को सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रेफर कर दिया. ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. दंपति की मौत से दोनों परिवारों में गम का माहौल है.

गोविन्द नगर निवासी यीशु उर्फ इलू (22) पुत्र कमल सिंह गुजरात (अहमदाबाद) में प्राइवेट नौकरी करता था. 2 साल पूर्व ही उसने ग्राम गुलजार नगर भवानीपुरा (इटावा) में मकान बनाया था और वहीं रह रहा था. हादसे से सात दिन पूर्व यानी 12 जुलाई को यीशु की शादी सहार थाना क्षेत्र स्थित पुरवा निवासी राजेन्द्र कुमार की पुत्री विनीता के साथ हुई थी.

सोमवार सुबह यीशु चौथी की रस्म के बाद पत्नी विनीता को बाइक पर बैठाकर ससुराल से अपने घर आ रहा था. जैसे ही वो अनन्तराम चौकी क्षेत्र स्थित फुटेकुआ चौराहे के पास पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में यीशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी विनीता गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया. जहां, उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में विनीता ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलटी शताब्दी बस, 25 घायल

नवदंपति की मौत की खबर लगते ही दोनों परिवारों में गम का माहौल छा गया. पुलिस ने मृतक के चाचा विकास बाबू की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.